UP Smartphone Scheme : जाने कैसे करें उत्तरप्रदेश फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन? देखें पूरी प्रक्रिया

nikhil singh
8 Min Read

UP Smartphone Scheme : देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं माध्यम से उन्हें हर तरह का लाभ भी दिया जा रहा है। इसी तरह देश को विकसित और लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इसी लिस्ट में आज हम आपको एक योजना के बारे में बताने जा रहे है जो उत्तरप्रदेश राज्य से जुड़ी हुई है। ये योजना उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुरू की गई है।

उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा 75% अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाले राज्य के युवाओं को सरकार द्वारा फ्री में मोबाइल फ़ोन उपलब्ध करवाया जाएगा। आज हम आपको एक ऐसी ही फ्री स्मार्टफोन योजना के बारे में बताने जा रहे है। इस योजना के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि इस योजना के लिए आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं? इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं? आईए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से…..

आज हम आपको यहाँ बताएंगे कि UP Free Smartphone Yojana Online Form 2023 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है और इसके लिए आपको कौन सी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है तो Free Smartphone Yojana की Eligibility, Status, Benefits, List आदि सभी जानकारीयों के बारे में आपके यहाँ पर आसानी से चेक कर सकते हैं।

फ्री स्मार्टफोन योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य में फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत मुफ्त मोबाइल फ़ोन, स्मार्टफोन, टैबलेट छात्रों को मुहैया करवाए जाएंगे mnछात्र यहाँ से योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगले 5 सालों में लगभग 2 करोड़ से अधिक लैपटॉप और टैबलेट बांटे जाएंगे। इसलिए सरकार लगातार कोशिश में लगी हुई है। सरकार द्वारा साल 2023-24 में 31 मार्च तक 12 लाख से अधिक डिवाइसों की आपूर्ति की गई है। अब योगी सरकार बाकी बचे 5 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन की आपूर्ति अगले 2 महीनों में कर दी जाएगी। इसके बारे मे अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक स्मार्टफोन और टैबलेट बाटने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद के अनुसार जल्द ही छात्रों को ये तोहफा मिल जायेगा।

क्या है इस योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री स्माटफोन योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देना है। ताकि वे इनका उपयोग कर अपनी शिक्षा को सुचारू रूप से पूरा कर सके और उन्हें डिजिटलतरीके की कोई समस्या ना हो। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को नौकरी भी मिल जाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा छात्रों को इस सुविधा के तहत डिजिटल एक्सेस भी दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को अपने सामने आने वाली किसी डिजिटल समस्या को हल करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके बाद में स्मार्टफोन और टैबलेट की सहायता से आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उसके साथ ही शिक्षा संबंधी आ रही किसी भी परेशानी को वह हाल कर सकेंगे और वे सशक्त और आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।

क्या होनी चाहिए पात्रता

अगर आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ लेना है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए और आपके पास कुछ पात्रता होना भी जरूरी है। आइये जानते है इस पात्रता के बारे में….

  • अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई छात्र होने चाहिए।
  • छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा टेक्निकल में पढ़ाई कर रहा हो।
  • सरकार द्वारा चलाए जा रही इस योजना के लिए केवल सरकारी स्कूल के छात्र की आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आय प्रमाणपत्र आदि होने जरूरी है।

कैसे करें आवेदन

अगर आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना है तो उसकी प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।

  • इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in या फिर https://digishaktiup.in/ पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको ‘फ्री स्मार्टफोन या टैबलेट योजना’ का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आवेदन फॉर्म होगा।
  • इस आवेदन फार्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी और इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • एक बार फिर आपको हर दिन फोन में भारी गई जानकारी को सही से चेक करना होगा और उसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह से आप UP Free Smartphone Yojana 2023 में अपना आवेदन कर सकता है।

कैसे डाउनलोड करें लिस्ट

इसके बाद अगर आप इस योजना में आवेदन करने के बाद इसकी लिस्ट चेक करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आपको फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फ्री स्मार्टफोन योजना की लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगी और इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • लाभार्थी सूची या स्मार्टफोन योजना लिस्ट देखने के लिए आपको अपने जिले को सेलेक्ट करना है उसके बाद ब्लॉक या ज़ोन को चुनना है।
  • अब आपको View List के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप यूपी टैबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट देख सकेंगे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *