पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद इस एक्ट्रेस को मिला था बैक टू बैक काम, लेकिन एक गलती और बर्बाद हो गया करियर,

90 के दशक में भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस समय उनकी लाइफ में कोई ऐसा था जिसके लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी थी.

23 फरवरी 1969 को मुंबई में जन्मीं भाग्यश्री मराठी रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं.

दादाजी चिंतामनराव धुनदिराव पटवर्धन थे जो ब्रिटिश इंडिया सरकार के दौर में संगली राज्य के राजा थे.

इनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन संगली के अगले राजा बने थे. भाग्यश्री उनकी तीन बेटियों में सबसे बड़ी हैं.

साल 1987 में भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन कच्ची धूम से की थी.

जिसमें उन्हें अमोल पालेकर ने अप्रोच किया था और यहीं पर उन्हें सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म मैंने प्यार किया के लिए साइन किया था.

बॉलीवुड में भाग्यश्री की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया (1989) थी जिसमें उनके अपोजिट सलमान खान थे.

फिल्म मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद भाग्यश्री को बैक टू बैक काम मिला.

भाग्यश्री के साथ कई बड़े प्रोड्यूसर्स काम करना चाहते थे लेकिन भाग्यश्री ने एक शर्त रख दी थी.

भाग्यश्री कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं, कुछ फिल्मों में कैमियो भी करती नजर आईं और अभी वो कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.

भाग्यश्री ने माना कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की बहुत जल्दबाजी कर दी थी लेकिन वही होना था इसलिए हुआ.