Alert! बुढ़िया के बाल से हो सकता है कैंसर, जानें हेल्थ एक्सपर्ट क्यों खाने से करते हैं मना

शायद ही कोई बच्चा होगा जिसने कॉटन कैंडी का स्वाद नहीं चखा होगा.

तमिलनाडु और पुडुचेरी के दो राज्यों में कॉटन कैंडी पर बैन लगाया गया है.

तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने शनिवार को बताया कि बैन इसलिए लगाया क्योंकि कॉटन कैंडी में रोडामाइन-बी मिला है

जिसके कारण मिनिस्ट्री ने कॉटन कैंडी की ब्रिकी और प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है. खाद्य सुरक्षा विभाग को कॉटन कैंडी टेस्टिंग के लिए भेजी गई थी.

जिसमें कैंसर पैदा करने वाली रोडामाइन-बी केमिकल की पुष्टि हुई है.

मिनिस्ट्री ने खाद्य सुरक्षा और मानक विभाग 2006 के तहत कॉटन कैंडी की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है.

इस प्रोडक्ट में जहरीला केमिकल मिलाई गई है. कॉटन कैंडी को बनाने में रोडामाइन-बी के इस्तेमाल को जहरीला बताया गया है.

रोडामाइन-बी का इस्तेमाल धूप और माचिस की तीलियों में भी किया जाता है. पिंक और ग्रीन कलर के कॉटन कैंडी में यह खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

डॉक्टरों के मुताबिक यह केमिकल पेट में जाने के बाद कैंसर का कारण बन जाता है.