अमेरिकी कंपनी JEEP भारत में लाएगी नई SUV, Creta से लेकर Vitara को मिलेगी टक्‍कर

अमेरिका की एसयूवी बनाने वाली कंपनी Jeep भारतीय बाजार में एक और SUV को लाने की तैयारी कर रही है।

कंपनी की योजना सबसे सस्‍ती एसयूवी को भारत में लाने की है। जिससे कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद अन्‍य वाहनों को कड़ी चुनौती मिल पाएगी।

JEEP की नई SUV को सिट्रॉएन की सी3 एयरक्रॉस के प्‍लेटफॉर्म पर लाया जा सकता है।

इसके साथ ही इसमें कंपनी की ओर से सिग्‍नेचर स्‍टाइल वाली ग्रिल और लाइट्स को दिया जा सकता है।

नई एसयूवी में नए डिजाइन के अलॉय व्‍हील्‍स के साथ ही इंडिकेटर माउंटिड ओआरवीएम, रूफ रेल, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, बेहतर और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर्स को दिया जा सकता है।

नई एसयूवी में सिट्रॉएन का ही 1.2 लीटर इंजन दिया जा सकता है। इसे टर्बो के साथ लाया जा सकता है।

इसके साथ ही इसमें कंपनी 1.5 लीटर का इंजन भी दे सकती है।

जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स का विकल्‍प भी मिल सकता है।

कंपनी अपनी नई एसयूवी को 20 लाख रुपये से कम कीमत पर भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।