फरवरी में मारुति सुजुकी की कारों की जबरदस्त बिक्री हुई और टॉप 10 में ज्यादातर पैसेंजर कारें मारुति सुजुकी की ही रही.
मारुति सुजुकी की वैगन आर सबसे ज्यादा बिकी और फरवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार का खिताब हासिल किया। a
मारुति सुजुकी वैगन आर की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये तक जाती है।
फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी वैगन आर की 19,412 यूनिट्स बिकी. पिछले साल फरवरी में वैगनआर की 16,889 यूनिट बिकी थी.
टाटा मोटर्स की सस्ती माइक्रो एसयूवी टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।इसे 18438 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी बलेनो फरवरी 2024 में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही और इसे 17,517 ग्राहकों ने खरीदा। एक महीने पहले यानी जनवरी, 2024 में यह पहले पायदान पर थी।
फरवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर चौथे स्थान पर रही और इसकी 15,837 यूनिट बिकी थी
मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रही.a