टीवी की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि बसंत पंचमी सेलिब्रेट करती हुई नजर आई.
14 फरवरी को पूरे देश में वैलेंटाइन डे के साथ बसंत पंचमी भी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने घर पर मां सरस्वती की पूजा की.
देवोलीना भट्टाचार्जी की इन तस्वीरों में आप मां सरस्वती की एक बड़ी सी प्रतिमा देख सकते हैं. जिसके आगे वो हाथ जोड़कर बैठी हुई हैं.
देवोलीना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को बसंत पंचमी की बधाई दी और लिखा, देवी सरस्वती का आशीर्वाद आपके जीवन को ज्ञान और बुद्धि से भर दे..
वहीं कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मां कामख्या देवी के दर्शन करने के लिए पहुंची थी. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी.
तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्जी माथे पर तिलक लगाए और गले में गेंदे के फूलों की माला पहने हुए नजर आई थी.