कितनी लंबी होगी कुत्ते की जिंदगी, नाक उठाएगी इस राज से पर्दा

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके डॉग की उम्र कितनी होने वाली है. दरअसल हाल ही शोधकर्ताओं ने इसपर अध्ययन करके इसका जवाब ढूंढ निकाला है.

कुत्तों की नाक को देखकर ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि किस तरह के कुत्तों के लंबी उम्र तक जीने की उम्मीद होगी और किस तरह के कुत्ते कम उम्र जिएंगे

इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने 5 लाख कुत्तों पर अध्ययन किया है. जिसमें ये पाया गया कि जिन कुत्तों का मुंह सपाट होता है वो कम जीते हैं.

वहीं जिन कुत्तों की नाक लंबी होती है वो लंबी उम्र जीते हैं. इस तरह के कुत्तों की प्रजाति को डोलिचोसिफैलिक कहा जाता है.

इस रिसर्च में 150 प्रजातियों के कुत्ते शामिल थे. जिसके जरिए शोधकर्ताओं ने खास जानकारियां हासिल की हैं.

12 सबसे लोकप्रिय प्रजातियों में लैबराडोस की जीवन प्रत्याशा 13.1 साल, जैक रसल टैरियर्स की 13.3 साल, कैवेलियर किंग चार्ल्स सपैनियल्स की जीवन प्रत्याशा 11.8 साल पाई गई.

वहीं विशुद्ध प्रजातियों की जीवन प्रत्याशा 12.7 साल और मिश्रित प्रजातियों की जीवन प्रत्याशा 12.0 साल से अधिक पाई गई है.