किसी के मन की बात समझने के लिए सिर्फ उसके मन के अंदर झांकने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि उनके हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज को भी देखना पड़ता है
आज हम आपको ऐसे 8 अजीबोगरीब संकेतों के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप नोटिस करेंगे, तो किसी के भी मन की बातों को समझ सकते हैं
कई लोग पैरों को क्रॉस कर के बैठते हैं, यानी एक पैर को दूसरे में मिला लेते हैं,अगर कोई अपना पैर आपकी ओर क्रॉस करे, तो समझ जाइए कि उन्हें आप पर विश्वास है।
पीठ को झुकाकर बैठना या चलना ये साफ दर्शाता है कि उस व्यक्ति के अंदर उत्साह की कमी है और वो इंसिक्योर हैं.
कई बार आपने गौर किया होगा कि जब आपके और किसी दूसरे व्यक्ति के बीच बहस होती है, तो वो अपनी ठुड्डी को बाहर की ओर ढकेलता है
कुछ लोगों को गले लगना बिल्कुल पसंद नहीं होता, कुछ को बहुत पसंद होता है. तो आप कैसे पता करें कि आप जिसके गले लग रहे हैं, उसे पसंद आ रहा है या नहीं
आपने गौर किया होगा कि अगर आपकी किसी से बहस होती है, या उम्र में किसी छोटे व्यक्ति से झगड़ा होता है तो वो अपनी आंखें इधर-उधर घुमाने लगता होगा या फिर नीचे अपने पैरों की ओर देखने लगता होगा.
किसी बातचीत के दौरान हाथों को बांध लेना अच्छा संकेत नहीं है. इसका अर्थ है कि आप बात नहीं करना चाहते और सामने वाले से दूरी बना रहे हैं.