भारत ने T20 मैच मेंअफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

भारत -अफगानिस्तान के बिच T20 मैच का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया है।इस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया।

इस मुकाबले में टीम इण्डिया ने जित दर्ज की और सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली।

कप्तान रोहित शर्मा लगभग 15 महीने बाद T20 टीम में लोटे ,पर खाता नहीं खोल पाए।

लेकिन 3 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे शिवम दुबे ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक लगाया।

भारत अफगानिस्तान का यह मुकाबला मोहाली में खेला गया।इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराय।

इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच शिवम दुबे रहे।भारत की जित के बाद बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा,इस मैच को युवाओ ने जिताया.

शिवम दुबे ने 95 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की और अर्धशतक लगाया।