किसी भी गाड़ी के लिए उसके पहियों का बेहतर होना बहुत जरूरी है। इसी वजह से सलाह दी जाती है कि समय पर समय इनकी जांच करते रहें
कार की परफॉरमेंस और सेफ्टी को ध्यान रखते हुए ही टायरों का चुनाव करें। आमतौर पर, टायर साइज उसके साइडवॉल पर ही लिस्टेड होता है।
भारतीय मौसम जैसी गर्म जलवायु में तो और भी तेजी से खराब होते हैं। इसलिए, टायर खरीदते समय मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर चेक करें।