Car के लिए नए Tyres खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बड़े-बड़े धुरंधर भी कर देते हैं ये गलतियां

किसी भी गाड़ी के लिए उसके पहियों का बेहतर होना बहुत जरूरी है। इसी वजह से सलाह दी जाती है कि समय पर समय इनकी जांच करते रहें

अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि कार के लिए नए टायर खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

कार की परफॉरमेंस और सेफ्टी को ध्यान रखते हुए ही टायरों का चुनाव करें। आमतौर पर, टायर साइज उसके साइडवॉल पर ही लिस्टेड होता है।

इसलिए, यदि आप टायरों का एक नया सेट खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले टायरों का साइज चेक करें।

अगर आप बिल्कुल नया दिखने वाला टायर खरीद रहे हैं, तो उस पर छपी मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर चेक करें।

कार के टायर रबर से बने होते हैं, जो समय के साथ खराब हो जाते हैं।

भारतीय मौसम जैसी गर्म जलवायु में तो और भी तेजी से खराब होते हैं। इसलिए, टायर खरीदते समय मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर चेक करें।

अपनी कार के टायरों को बाहर निकालने से पहले नियमित रूप से उनकी ट्रेड डेप्थ की जांच करें।

टायरों की सतह पर असमान टूट-फूट की भी जांच करते रहना जरूरी है।