सबसे ज्यादा डिमांड में ये कार, पिछले महीने भी रहा जलवा बरकरार

मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने में हुई सेल का खुलासा कर दिया है.

इस साल फरवरी में मारुति सुजुकी की धमाकेदार सेल हुई है

मारुति सुजुकी, स्विफ्ट के नए वेरिएंट को इंडियन मार्केट में लाने की तैयारी भी कर रही है.

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार, 1 मार्च को बताया कि पिछले साल 2023 में फरवरी महीने के मुकाबले इस साल 2024 के फरवरी महीने में कारों की बिक्री में 15 फीसदी की तेजी आई है.

साल 2023 में फरवरी में 1,72,321 यूनिट की सेल मारुति सुजुकी ने की थी.

वहीं इस साल फरवरी में 1,94,471 यूनिट की बिक्री हुई है.

कंपनी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 1,47,467 यूनिट की बिक्री हुई थी. वहीं इस साल 1,63,397 यूनिट की सेल हुई है.

फरवरी 2024 में 71,627 यूनिट मारुति सुजुकी के मोस्ट पॉपुलर ब्रांड की बिकी हैं. इन ब्रांड्स में WagonR, Swift, Baleno, Dzire, Ignis के नाम शामिल हैं.

Alto और S-Presso की भी मिलाकर कुल 14,782 यूनिट की सेल हुई है.