Mercedes City : क्रोएशिया के इस शहर को कहते है Mercedes City, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी

दुनिया भर में Mercedes का अलग क्रेज है। कई लोगों का सपना है कि वे एक बार इस जर्मन कंपनी की कार खरीदें।

मर्सडीज के पास करोड़ो की कीमत वाली लग्जरी कारें हैं, जिन्हे भारत में भी सेल किया जाता है।

दरअसल, क्रोएशिया में एक ऐसा शहर है जहां 3 में लगभग 2 लोगों के पास मर्सडीज कार है। 25 हजार की आबादी वाले इस शहर में 8 हजार लोग मर्सिडीज के मालिक हैं।

क्रोएशिया के इमोट्स्की का Mercedes City नाम पड़ने की काफी दिलचस्प कहानी है।

दरअसल 1970 में इस शहर से भारी संख्या में लोगों ने पलायन किया और ये रोजगार की तलाश में जर्मनी और यूरोप गए।

वहां जाकर इन लोगों ने प्रवासी मजदूरों की तरह जमकर काम किया और जब वापस लौटे, तो सभी मर्सडीज कार लेकर आए।

हाल ही में क्रोएशियाई मूर्तिकार रोको ड्रजिस्लाव रेबिक ने पत्थर की मदद से मर्सिडीज बेंज मिनिका कार बनाई है।

उन्होंने पत्थर की ये मर्सिडीज उन हजारों प्रवासी श्रमिकों के सम्मान में बनाई है, जिन्हें आर्थिक मजबूरियों के चलते देश छोड़कर बाहर जाना पड़ा