Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

हाल ही में कंपनी की दो अपकमिंग बाइक्स को लॉन्च से पहले परीक्षण के दौरान देखा गया है।

कंपनी आने वाली स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नेमप्लेट के तहत पेश करेगी।

क्लासिक 650 काफी हद तक लंबी क्लासिक 350 जैसा दिखती है, जबकि स्क्रैम 650 स्टेरॉयड पर इंटरसेप्टर 650 जैसा दिखता है।

लॉन्च होने पर स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नाम मिलने की संभावना है।

स्कैम 650 में सिंगल सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिलेगा। राउंड शेप में हेडलाइट सेटअप जो साइड में स्लीक इंडीकेटर्स द्वारा समर्थित होगा।

वहीं, क्लासिक 650 को लेकर उम्मीदें हैं कि इसकी रूपरेखा Super Meteor 650 से मिलती-जुलती होगी।