टीवी की संस्कारी बहू हिना खान का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलर हुईं हिना खान काफी बिजी रहती हैं.

लेकिन इसके साथ ही हिना अपनी फिटनेस पर भी फोकस रखती हैं. इंस्टाग्राम पर वे तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हिना खान का नाम बाद में बिग बॉस 11 में भी नजर आईं लेकिन उसके बाद से लोगों को पता चला कि हिना असल जीवन में अक्षरा से बिल्कुल अलग हैं.

36 वर्षीय हिना खान असल जीवन में ग्लैमरस हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

हिना खान जिम में घंटो वर्कआउट करती हैं. इसके बाद योगा और जॉगिंग से खुद को फिट रखती हैं.

हिना खान को एरियल योग बहुत पसंद है और इसे ये हर दिन जरूर करती हैं.

हिना के मुताबिक, एरियल योग सभी उम्र के लोगों को करना चाहिए जिससे एक ही आसन में आपका फुल बॉडी वर्कआउट हो सके.

हिना खान शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना लेती हैं. ब्रेकफास्ट में एक गिलास दूध और फल लेती हैं.

इसके अलावा उनकी डाइट में 1 बाउल दही, 1 आंवला, हरी सब्जियां और फल जरूर शामिल होता है. संडे को हिना खान का चीट डे होता है जिसमें वो अपनी फेवरेट फिश लेती हैं.