Summer Tips: गर्मियों की शुरूआत से पहले Car में करवाएं ये तीन काम, नहीं होंगे परेशान

दक्षिण भारत के साथ ही उत्‍तर भारत में भी जल्‍द ही गर्मियों की शुरूआत होने जा रही है।

गर्मियों की शुरूआत से पहले किस तरह से कार की देखभाल (Summer Tips) करना जरूरी होता है।

गर्मी के मौसम में कार में सफर करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो फिर ऐसे मौसम में भी कार से बिना परेशानी सफर किया जा सकता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार गर्मियों के मौसम में भी बिना परेशानी चले, तो कार की हमेशा समय पर सर्विस करवाना काफी जरूरी होता है।

अगर सर्विस को समय पर करवाने में लापरवाही बरती जाती है, तो फिर कार में लंबे समय में परेशानी आने का खतरा बढ़ जाता है।

गर्मियों में कार को ठंडा रखने के लिए एसी का सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है। एसी में परेशानी आने पर सफर करना मुश्किल हो जाता है।

इसलिए गर्मियों की शुरूआत से पहले अगर कार के एसी की सर्विस करवाई जाती है, तो सफर के दौरान आने वाली कई परेशानियों को पहले ही दूर किया जा सकता है।

जब भी कार को चलाया जाता है, तो सड़क और कार के बीच का संपर्क सिर्फ टायर के जरिए होता है। ऐसे में टायर की देखभाल करना भी काफी जरूरी होता है।

अगर टायर की देखभाल करने में किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो फिर गर्मियों में ज्‍यादा तापमान में आपको परेशानी हो सकती है।