fox-nuts-7143172_640

मखाने में ढेर सारे हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा एंटीऑक्सीडेंट्स कैल्शियम फाइबर प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व होते हैं.

fox-nuts-7143179_640

कई लोग इसे रोस्ट करके वहीं तो कई लोग दूध में फूलाकर खाना पसंद करते हैं. इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं.

fox-nuts-7143174_640

जोड़ों के दर्द में भी आराम से इसे खाया जा सकता है. लेकिन इसे खाने के दौरान इसकी मात्रा का ध्यान जरूर रखें.

fox-nuts-7405344_640

मखाने में कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है. वजन घटाने में आप मखाने का इस्तेमाल कर सकते हैं.

किडनी और दिल की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है मखाने

हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए मखाना अच्छा माना जाता है.

मांसपेशियों के अकड़न को दूर करने के लिए मखाना खाना होता है फायदेमंद

मखाने में कैलोरी, सोडियम और फैट की मात्रा ना के बराबर होती है. इसे खाने से त्वचा और बाल हेल्दी होते हैं.

आयुर्वेद के मुताबिक गठिया के दर्द, शारीरिक कमजोरी, शरीर में जलन, दिल की सेहत, कान में दर्द, ब्लड प्रेशर कंट्रोल, नींद की कमी, किडनी की बीमारी, गर्मी से राहत, मसूड़ों के दर्द में राहत पाने के लिए इसे अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है.

डायबिटीज के मरीज को मखाने चाहिए. इससे काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. रोजाना खाली पेट 4-5 मखाने खाने चाहिए.