'इस वजह से घर पर 6 पिच बनवाई हैं कि...' विश्व कप हीरो मोहम्मद शमी ने किए कई खुलासे

World Cup 2023 में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने हाल ही में कई खुलासे किए है। 

उन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बहुत ही खास तैयारी की थी. साथ ही, उन्होंने अपनी इस खास तैयारी के तरीके को भी उजागर करते हुए विस्तार से इस बारे में बताया.

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले अर्जुन अवार्ड समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित डिनर के मौके पर पुरस्कार को अपने लिए एक बड़ा सम्मान बताया.

शमी ने खास सवाल पर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग तो मेरी सफलता पर गेंद को लेकर शक जाहिर कर रहे थे

इसके बाद शमी ने मजाक से हटकर बात करते हुए कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में मेरी कोशिश यही रहती है कि अपना सर्वश्रेष्ठ दिया जाए और अपनी टीम को जिताकर वापस लाया जाए.

इस पेसर ने कहा कि मेरी हमेशा ही यह कोशिश रही है कि आपमें जितना दम है, उससे ज्यादा प्रदर्शन किया जाए. और मैं अपना माइंडसेट भी ऐसा ही रखने की कोशिश करता हूं

शमी ने कहा कि मैंने छह पिचें बनवाई थीं और यह सभी अलग-अलग तरह की थीं. इससे मुझे खासी मदद मिलती है क्योंकि मुझे अलग-अलग हालात में खेलना होता है

मैं हालात विशेष के हिसाब से ही तैयारी करते हुए पिचों का इस्तेमाल करता हूं.

मेरा प्रयास यही होता है कि मैं हमेशा टीम का हिस्सा रहूं और टीम के लिए जो भी योगदान संभव हो, दे सकूं.