TVS XL 100 भी इलेक्ट्रिक अवतार में मारेगी एंट्री! कंपनी ने रजिस्टर कराया पेटेंट

TVS अपनी पॉपुलर टू-व्हीलर XL 100 को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में इस EV की पेटेंट इमेज भी सामने आई थीं। TVS ने अब इस इलेक्ट्रिक मोपेड को एक नाम देने का फैसला किया है।

कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को TVS E-XL या TVS XL EV नाम दे सकती है।

TVS XL 100 की इंडियन में जबरदस्त मांग, खासकर ग्रामीण इलाकों में इसे खूब पसंद किया जाता है।

XL 100 को खरीदने की लागत काफी कम है। कंपनी ने इसका शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 44, 999 रुपये रखा है।

एक्सएल 100 के ईवी वर्जन की कीमत आईसीई संस्करणों की तुलना में अधिक होने की संभावना है

इस सेगमेंट एक इलेक्ट्रिक मोपेड काइनेटिक ई लूना है जो 64,990 रुपये से 74,990 रुपये के बीच पेश किया है।