राम नवमी कब मनाई जाएगी ? यहां देखे सही तारीख, रामलला की पूजा का मुहूर्त
वैसे तो हर साल राम नवमी धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन इस बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस पर्व की रौनक कुछ खास होगी,
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस साल राम नवमी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
राम नवमी 17 अप्रैल 2024 बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी होगी, जिसमें मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01.23 पर शुरू होगी.
17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.14 मिनट पर इसका समापन होगा. राम नवमी पर इस बार अयोध्या में दिवाली सी रौनक होगी.
राम नवमी पर भगवान राम का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था. ऐसे में 17 अप्रैल 2024 को रामलला की पूजा के लिए सुबह 11.08 मिनट से दोपहर 01.36 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है.
राम नवमी पर घर की छत पर केसरिया रंग ध्वज लगाएं. रंगोल बनाएं. 'श्री राम राम रामेति, रमे रामे मनोरमे।
इस मंत्र का तुलसी की माला से 5 माला जाप जरूर करें. मान्यता है इससे घर में सुख-शांति का वास रहता है.
राम नवमी पर केसरिया भात बनाकर रामलला को भोग लगाएं और इसे जरुरतमंदों में बांट दें.