रंभा की स्कूलिंग विजयवाड़ा से ही हुई और स्कूल टाइम से ही वो प्लेज किया करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एनुअल फंक्शन में रंभा ने देवी का रोल प्ले किया था.
साउथ डायरेक्टर हरिहरन ने कई सालों के बाद रंभा की फैमिली से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें अपनी मलयालम फिल्म सरगम में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया.
aइसके बाद रंभा ने तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया. रंभा ने अपने करियर में तमिल, तेलगू, कन्नड़, भोजपुरी, हिंदी, मलयालम, मराठी और बंगाली जैसी आठ भाषाओं के फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.