Mithun Chakraborty की फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस कहां हो गईं गुम?

90's के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन समय के साथ शादी की और इंडस्ट्री छोड़ दी.

साल 1995 में एक्ट्रेस रंभा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म जल्लाद से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं.

एक्ट्रेस रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी यीदी है जिनका जन्म 1976 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था.

फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम रंभा कर लिया. रंभा एक तेलुगु फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं.

रंभा की स्कूलिंग विजयवाड़ा से ही हुई और स्कूल टाइम से ही वो प्लेज किया करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एनुअल फंक्शन में रंभा ने देवी का रोल प्ले किया था.

उस फंक्शन में डायरेक्टर हरिहरन पहुंचे जो रंभा की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए.

साउथ डायरेक्टर हरिहरन ने कई सालों के बाद रंभा की फैमिली से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें अपनी मलयालम फिल्म सरगम में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया.

उस समय रंभा की उम्र 16 साल थी. उनकी ये फिल्म सफल हुई थी और रंभा को इसके बाद कई फिल्में मिलीं.

aइसके बाद रंभा ने तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया. रंभा ने अपने करियर में तमिल, तेलगू, कन्नड़, भोजपुरी, हिंदी, मलयालम, मराठी और बंगाली जैसी आठ भाषाओं के फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.