किस कलर के रोज से अपने इश्क़ का इजहार करते हैं पाकिस्तानी? ये रहा जवाब

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक का पहला दिन है रोज डे. दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है.

पाकिस्तान में वैसे वैलेंटाइन डे और इस वीक का काफी विरोध किया जाता है, लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग इसे सेलिब्रेट करता है

अगर रोमांस में रोज की बात करें तो पाकिस्तान में भी लाल गुलाब का ज्यादा इस्तेमाल होता है. वहां भी लोग रेड रोज के जरिए ही अपने इश्क़ का इजहार करते हैं.

यहां तक कि पाकिस्तान के बाजार में इस दिन लाल रंग के ही गुलाब और लाल रंग के हार्ट बिकते हैं. वैसे पाकिस्तान के कई शहरों में वैलेंटाइन मनाना बैन भी है, फिर भी बाजार में इस फेस्टिवल के रंग दिखाई दे जाते हैं.

पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे या इस वीक में आम दिन से 30-36 फीसदी अधिक गुलाब की बिक्री होती है और यहां सबसे ज्यादा बिकने वाले गुलाब में लाल रंग का फूल ही शामिल है.

बता दें कि जब भी लव-रोमांस की बात होती है तो लाल रंग का गुलाब ही यूज किया जाता है और इसी के जरिए प्यार का इजहार किया जाता है

इसके अलावा हर एक गुलाब के अलग मायने होते हैं.