इस लोहड़ी पर बेस्ट एथनिक के लिए इन सेलिब्रिटीज से ले सकती हैं टिप्स

इस साल लोहड़ी का त्योहार 14 जनवरी यानि रविवार के दिन मनाया जाएगा. यह पर्व पूरे भारत में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है.

ऐसे में हम आपको यहां पर लोहड़ी के लिए 5 सेलिब्रिटीज के ट्रेडिशनल आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप टिप्स ले सकती हैं.

अगर आप न्यूली वेड है हैं तो आपको आलिया भट्ट का ये ड्रेस जरूर ट्राई करना चाहिए. यह सुर्ख लाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

इसका लाल रंग का दुपट्टा जिसपर गोल्डन रंग का बूटा इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रहा है.

अन्नया का नारंगी रंग का यह शरारा सूट भी आप इस लोहड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने कढ़ाई वाले ब्लाउज को फ्लोरल-प्रिंटेड केप और फ्लेयर्ड पैंट के साथ लेयर किया, जिसमें रफ़ल डिटेलिंग है.

अगर आप सिंपल और सोबर दिखना चाहती हैं तो फिर, सारा अली खान का सिंपल और सोबर अनारकली ड्रेस बेस्ट है.

आपको रॉयल लुक चाहिए तो फिर बैंगनी रंग का सोनाक्षि सिन्हा का यह शरारा आपके लिए बेस्ट आउटफिट है.

यह ड्रेस आपको एक शाही लुक देगी, आप इस ड्रेस के साथ माथे पर एक छोटी बिंदी भी लगाएं, जो आपके लुक को कंप्लीट करेगा.