WhatsApp ला रहा है ये 5 तगड़े फीचर्स, अब यूज़र्स को मिलेंगी ये सुविधाएँ

nikhil singh
2 Min Read

वर्त्तमान में ज्यादतर लोगों के पास स्मार्टफोन है और शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन यूज़र होगा, जो WhatsApp का यूज़ न करता हो। दुनियाभर में में करोड़ों लोग WhatsApp को यूज़ करते हैं और कंपनी बार-बार नए फीचर्स लेकर आती रहती है, ताकि अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बना सके। हाल ही में मेटा द्वारा Search By Date फीचर पेश किया गया था, जो पुरानी चैट्स ढूंढ़ने में आपकी मदद करेगा।

इसी बीच अब खबर निकलकर आ रही है कि मेटा द्वारा WhatsApp पर और भी नए फीचर्स पेश किए जाएंगे। आपको बता दें इस बार कंपनी प्लेटफार्म पर 5 नए फीचर्स लॉन्च करने वाली है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp के इन आगामी फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

WhatsApp में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Similar Channels – जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में WhatsApp ने अपना चैनल फीचर लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी से जुड़ा एक और फीचर लेकर आ रही, जिससे आपको फॉलो किए गए चैनल की तरह सिमिलर चैनल का सजेशन मिलेगा।

QR Code – हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी QR Code फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूज़र्स को लोगों को ढूंढने और उनसे जुड़ने में आसानी होगी।

Pop-Out Chat – बताया जा रहा है कि अब WhatsApp अपने विंडोज ऐप के लिए एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को उनकी बातचीत को बेहतर तरीके से नेविगेट करने में हेल्प करेगा।

Favorite Chat Filter – इसके अलावा कंपनी फेवरेट चैट फ़िल्टर नाम का फीचर भी लाने की तैयारी में है, जिससे आपको अपने Favorite Chats को एक्सेस करने में हेल्प मिलेगी।

Third-Party Chats – इन दिनों मेटा एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप किसी भी प्लेटफार्म पर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेज पाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *