अब इस छोटे से पॉकेट साइज Wireless Power Bank से कहीं भी कभी चार्ज करें अपना फ़ोन

nikhil singh
3 Min Read

Wireless Power Bank : आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है और हम अपने ज्यादातर कामों में इसका इस्तेमाल करते हैं। आजकल इंसान अपना ज्यादातर समय फ़ोन पर बिताता है और ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी काफी जल्दी साथ छोड़ देती है। अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आज हम आपकी इस प्रॉब्लम का हल लेकर आए हैं। अब आपको फोन चार्ज करने के लिए फोन से ब्रेक नहीं लेना पड़ेगा और चलते-चलते भी इसे चार्ज कर सकते हैं। Urbn का नया Wireless Power Bank इसके लिए एकदम सही विकल्प है।

अगर आप फोन को खुद से दूर किए बिना चार्जिंग पर लगाना चाहते हैं चाहते हैं कि आपका फ़ोन आपके हाथ में ही चार्ज हो जाए, तो Urbn का नया कॉम्पैक्ट मैग्नेटिक Wireless Power Bank इसमें आपकी मदद कर सकता है। आपको बता दें हाल ही में लॉन्च हुआ यह मैगटैग पावर बैंक आपको 10,000 और 5,000 mAh की क्षमता में देखने को मिल जाता है। यह दोनों प्रोडक्ट कंपनी की प्रीमियम रेंज कैटेगरी ‘ब्लैक एडिशन’ के तहत लॉन्च किए गए हैं।

Urbn Magtag Wireless Power Bank Price And Specs

अगर बात करें कीमत की तो 10,000 mAh वाला Wireless Power Bank बैंक आपको 3,499 रुपये और वहीं 5000 mAh वाला पॉवरबैंक 2,499 रुपये में मिल जाएगा। आप इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और Urbnworld.com पर जाकर खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। 10,000mAh मैगटैग पावर बैंक पावर PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आप इसे अपने iPhone और Android दोनों डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

आपको इसमें इनोवेटिव मैगटैग रिंग मिलती है, जिसकी सुविधा से आप वायरलेस चार्जिंग वाले iPhone और Android डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। दोनों ही पावर बैंक को फुल चार्ज होने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है। 10,000 mAh वाले पावर बैंक में 15W वायरलेस और 20W वायर्ड चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलता है, वहीं 5,000 mAh वैरिएंट 12W वायर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *