सलमान खान के घर फायरिंग : सलमान खान के घर पे हुआ फायेरिंग बिहार का निकला कनेक्शन और फायेरिंग से पहले 3 बार रेकी लॉरेंस गैंग फकड़ में आया अरोफी
सलमान खान के घर बाहर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है दोस्तों आपको बता दो कि रोज नया बदमाशों का बाहर के कनेक्शन बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं आपको बता दे कि दोनों पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा गांव के रहने वाले बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा हमें भी पता चला कि दोनों आरोपियों के परिवार के साथ पुलिस पुछ ताछ कर रही है दोस्तों आपको बता दे की दोनों आरोपी गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है
सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में गुजरात के भुज से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कर लिया गया है थाने की मसीहा गांव के रहने वाले उनकी गिरफ्तार के बाद गौनाहा थाने की पुलिस से आरोपितों के परिवार से पुलिस पूछताछ करके उन्हें घर भेज दिया है
आपको बता दे कि गांव के ही एक अन्य युवक से भी फोन पर बात हुई थी पुलिस ने उसके स्वजन से भी पूछताछ किया है आपको बता दे की बितीया के एसपी अमरकेश डी बताया है कि गौनाहा थाने के मसीहा गांव के दो युवकों स्वजन पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था और हाल ही में पूछताछ उनकी चल रही है
सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है आपको बता दो कि गिरफ्तार के पिता का बयान आया सामने
एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपियों सागर के पिता ने सामने आकर उन्होंने अपनी बात सके सामने राखी
बेतिया गौनाहा गांव: बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की घर पर फायरिंग के मामले में एक बड़ा नया मोड़ आ चुका है आपको बता दे कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर पाल बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वालेगुना थाना क्षेत्र की महसी गांव निवासी आपको बता दे कि आरोपी सागर के पिता एक बयान सामने रखा है सागर के पिता जोगिंदर शाह ने कहा है कि जब तक उन्हें मुंबई से एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में अपनी बेटे के नाम सुनकर दांग रहागए।
दोस्तों आपको बता दे की जोगिंदर शाह ने आगे काहा में दिहाड़ी मजदुर हु और मुंझे नहीं पता था की मेरा बेटा एसा काम करेगा मुझे तो खुद सोसल मिडिया से पता चला जब मुंझे उसकी इस करतूत के बारे पता तो में खुद हैरान रहा गया और हमें नहीं पता की ये सब कैशे हुआ और ओहा पहले कभी भी कोई अपराध नाही किया था और वह कुछ साल पहले वह जालंदर में काम किया था मुंझे नहीं पता है की कैशे वह मुंबई में पहोचा
आप को बता दे मुंबई पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड गोलियां फायर करने के बाद भाग रहे थे इसके बाद पुलिस ने सोमवार को देर रात कच्छ जिले गांव में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की 14 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने सागर पाल और विक्की गुप्ता नाम के दो आरोपियों को मुंबई में बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के घर बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में की गिरफ्तार कर लिया है
सागर पाल चलाई थी गोली
पुलिस की जांच में आ भी पता चला है की गोली बाइक पर पीछे बैठकर हमलावर सागर पाल चलाई थीआपको बता दे की जबकि विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था बाइक चलाते समय विकी सभी गैंग के संपर्क में भी बना हुआ था आपको बता दे कि हमलावर विक्की और सागर को मुंबई पुलिस की एक टीम फ्लाइट से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ले जा रही है आपको बता दे कि दोनों को अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें 25 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया जाएगा है