सीएम योगी के सामने चारकोल प्लांट एम ओयू अब गोरखपुर में लगने जा रहा है देश का दूसरा प्लांट पहले वाराणसी में 

4 Min Read

सीएम योगी के सामने चारकोल प्लांट एम ओयू अब गोरखपुर में लगने जा रहा है देश का दूसरा प्लांट पहले वाराणसी में 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  रविवार को गोरखपुर में आ रहे हैं और उसके बाद से मौजूदगी में ही यहां स्थापित होने वाला है चारकोल प्लांट 25 साल तक चारकोल प्लांट कभी गोरखपुर में नहीं लगा था और प्लांट का संचालन एनटीपीसी करेगा गोरखपुर के जितने कूड़े कचरे हैं उसी से मिलकर कोयला बनाया जाएगा कार्यक्रम को लेकर तैयार की जा रही है इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है

सीएम योगी के सामने चारकोल प्लांट एम ओयू अब गोरखपुर में लगने जा रहा है देश का दूसरा प्लांट पहले वाराणसी में 

आपको बता दे की गोरखपुर के खाते में बड़ी से बड़ी उपलब्धियां दर्ज होने जा रही हैं 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री गोरखपुर में आ रहे हैं मौजूदगी में 255 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाला है चारकोल प्लांट एम ओयू मैं होगा नगर निगम परिसर में होने वाला है मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग सीएम योगी बैठक करेंगे 220 करोड रुपए की लागत की योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं लोक अर्पण करेंगे

सारे अधिकारियों की छुट्टी रद

सीएम योगी सुबह 10:00 बजे नगर निगम आएंगे इसे देखते हुए नगर निगम की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है सभी कर्मचारियों के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है शनिवार या रविवार को होने के बाद भी 2 दिन तक नगर निगम बंद रहेगाचारकोल प्लांट की स्थापना सहजनवा के साथ में में होने वाला है यह देश का दूसरा प्लांट होगा पहले प्लांट वाराणसी में है



डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव नगर निगम के आयुक्त गौरव सिंह शुगर वालों ने प्लांट की स्थापना के लिए नेशनल थर्मल कंप्रेशन के अध्यक्ष से वार्ता की गई थी एनटीपीसी प्रबंधक कॉरपोरेशन सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत 255 करोड रुपए की प्लांट की मंजूरी दी गई है 25 वर्ष तक प्लांट का संचालन की एनटीपीसी करेगा या कूड़ा कचरा हरित कोयला बनाएगा

नवरात्रि में ज्ञान डायरी का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

गोरखपुर के गीडा में स्थापित ज्ञान डायरी दूध प्लांट किस नवरात्र में शुभ आरंभ होने जा रहा है सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं शुक्रवार को गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक निरीक्षण के तैयारी को लेकर प्रबंध चर्चा की गीडा  सेक्टर 26 में डेरी का प्लांट करीब 20,067 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में बनकर तैयार है कंपनी की तरफ से या मानना है 118 करोड रुपए का निवेश किया गया है कुछ महीने पहले प्लांट का ट्रायल भी चल रहा था यह पैकेजिंग दूध का अलावा डिब्बा बंद दही पनीर लस्सी यदि खाद्य पदार्थों से उत्पादन होगा इसके शुरू होने से गोरखपुर बस्ती मंडल दूध विक्रेता का सीधा फायदा होगा गोरखपुर में

अब देखिए क्या कहते हैं मेयर

सीएम योगी के मजदूरी में गोरखपुर की सबसे बड़ी उपलब्धियां हासिल होने जा रही है चारकोल प्लांट के सिर्फ पूरे कूड़े कचरे से का निस्तारण होगा वरना नगर निगम 25 वर्ष में 800 करोड़ रुपये की बचत करेगा महानगर सोलर सिटी से जाना जाएगा220 करोड़ के रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version