Ayushman Card : जाने कैसे करें आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन? देखें जरूरी दस्तावेज, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी…

4 Min Read

Ayushman Card : केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जारी किया गया है। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क 5 लाख रुपये तक का इलाज दिया जा रहा है। अब तक देश में 30 करोड़ से भी अधिक लोग इसका लाभ ले रहे है। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card) के जरिए मुफ्त इलाज लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए और आप इसके लिए पात्र साबित होने चाहिए। इसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

क्या है आयुष्मान कार्ड योजना

केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card) की शुरुआत की गई थी जिसके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज या स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड हर साल अपडेट किया जाता है और हर साल लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए देश के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में आप मुफ्त इलाज ले सकते हैं। आइये जानते है इसकी आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और पात्रता के बारे में पूरी जानकारी….

क्या होनी चाहिए योग्यता

  • आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • इस योजना के लिए देश के बीपीएल राशन कार्ड धारक आवेदन कर सकते है या वे लोग जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आते है।
  • यदि आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभ मिल रहा है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आपको भी आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card) में आवेदन करना है तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट में दिए गए ‘बेनिफिशियरी लॉगिन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अगले पेज में आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी से सत्यापन करना होगा।
  • अब आपको E-KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब आपको जिसके लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना है, उसके नाम का चयन कर E-KYC करनी होगी। अब आपको कंप्यूटर या मोबाइल पर लाइव फोटो के जरिये सेल्फी लेनी होगी।
  • अब आपको एडिशनल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आवेदन फॉर्म ओपन होने पर इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
  • इसके साथ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे और इसे सबमिट कर देना है।
  • अगर सभी दस्तावेज और आवेदन फार्म की जानकारी सही है तो 24 घंटे बाद आपका आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनकर तैयार हो जायेगा, जिसे आप मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version