Bal Shramik Vidya Yojana : जाने क्या है बाल श्रमिक विद्या योजना? कैसे करें आवेदन और क्या होनी चाहिए योग्यता?

8 Min Read

Bal Shramik Vidya Yojana : देश में केंद्र सरकार द्वारा गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। देश की जनता सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लेकर अपना आर्थिक और सामाजिक रूप से विकास कर रही है। आप सभी लोगों को पता है कि देश में केंद्र सरकार द्वारा कई सारी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है जिनका फायदा देश की जनता को मिल रहा है।कुछ योजनाएं ऐसी है जिसमें व्यक्ति का सामाजिक विकास हो रहा है तो कुछ ऐसी है जिनमें केवल आर्थिक विकास हो रहा है।

इतना ही नहीं देश में गरीब आय वर्ग वाले मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भी सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से कुछ योजनाएं ऐसी है जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है तो कुछ केंद्र सरकार की तर्ज पर चलाई जा रही योजनाओं के तहत राज्य सरकार के द्वारा भी चलाई जा रही हैं। आज एक ऐसी ही योजना के बारे में हम बात करने वाले हैं जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग या श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए एक योजना चलाई जा रही है। यह योजना खास तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए शुरू की गई है।

बाल श्रमिक विद्या योजना

आज आप लोगों के लिए हमें एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो आपके बच्चों के भविष्य को संवार देगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना का नाम बाल श्रमिक विद्या योजना है। यह योजना खास तौर से उत्तर प्रदेश के श्रमिक वर्ग के लोगों के बच्चों के लिए शुरू की गई है जो बच्चे निम्न आय के कारण पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा पाते हैं। अगर ऐसे बच्चों के माता-पिता श्रमिक है तो उन्हें हर महीने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेज सके। आईए जानते हैं बाल श्रमिक विद्या योजना के बारे में विस्तार से…

क्या है ये योजना

आज इस आर्टिकल में हम आपको बाल श्रमिक विद्या योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जो खास तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक वर्ग के उन बच्चों के लिए चलाई गई है जो मेधावी है, लेकिन आय कम होने की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उनके माता-पिता के पास बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं है। लेकिन अब ऐसे लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत वह अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा सकेंगे। आइये जानते है कि बाल श्रमिक योजना में कौन आवेदन कर सकता है और इसका कैसे लाभ ले सकते हैं?

योजना के लाभ और फायदे

अब यहां पर हम, आपको बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभोें सहित फायदों के बारे मे बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक श्रमिक वर्ग के मेधावी बालक बालिकाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • ऐसी योजना के तहत हर महीने आर्थिक की सहायता दी जाती है जो की बालकों के लिए 1000 रुपए हैं और बालिकाओं के लिए 1200 रुपये है।
  • योजना से आच्छादित बालकों को रू० 12000/- व बालिकाओं को रू० 14400/- प्रतिवर्ष दिया जायेगा, जो लाभार्थी योजना के अन्तर्गत कक्षा – 8, 9 व 10 तक की शिक्षा प्राप्त करते हैं तो उन्हे कक्षा-8 उत्तीर्ण करने पर रू० 6000/- कक्षा-9 उत्तीर्ण करने पर रू० 6000/- व कक्षा-10 उत्तीर्ण करने पर रू० 6000/- की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत ये लाभ और फायदे आवेदक को मिलेंगे।

कौनसे दस्तावेज है जरूरी

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और श्रमिक परिवार से आते हैं तो अपने मेधावी बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आवेदन करने हेतु आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेनदेन के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइन नंबर औऱ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज हैं और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत केवल श्रमिक परिवार के लोग ही फायदा ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी सरकार ने कुछ नियम व शर्तें रखी हैं, इन सभी शर्तों और योग्यता को आपको पूरी करना होगा जिसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सरकार द्वारा तय किए गए मानकों पर खरे उतरते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते है इसके लिए जरूरी योग्यता…

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने के लिए माता या पिता अथवा फिर दोनों की मृत्यु हो चुकी हो।
  • माता या पिता अथवा दोनों ही विकलांग हो।
  • महिला या माता या पिता की मुखिया हो। या
    माता या पिता अथवा दोनों स्थाई किसी गंभीर असाध्य रोग से ग्रसित हो आदि। अगर आप सरकार द्वारा बनाए गए इन सभी नियमों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा इस योजना का लाभ आपको नहीं मिलेगा।

क्या है आवेदन करने की ऑनलाइन प्रोसेस

अगर आप बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप घर बैठे भी ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते है इसका ऑनलाइन प्रोसेस……

  • बाल श्रमिक विद्या योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsvy.in/Home/Index#DVAboutUS पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • लेकिन इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी इसके लिए मांगी गई जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको लॉगिन कर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म ओपन होने के बाद इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी आपको देनी होगी और जरूर दस्तावेज भी स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • यह सब करने के बाद आवेदन फार्म को आप सबमिट कर सकते हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version