Govt Scheme : केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की नई योजना,जाने आवेदन की प्रक्रिया और लाभ

8 Min Read

Govt Scheme : हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा हर आय वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देश के हर नागरिक को दिया जाता है। केंद्र सरकार की तर्ज पर ही राज्य सरकारों द्वारा भी ऐसी कई तरह की योजनाएं दी जाती है जिससे जनता का कल्याण हो सके। सरकार अपनी देश की जनता को आर्थिक रूप से विकसित बनाना चाहती है और आत्मनिर्भर बनना चाहती है।

कई सारे मौके ऐसे भी होते हैं जब निम्न आय वर्ग के लोगों को पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और ऐसे में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं काफी काम आती है। इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों का आर्थिक विकास करना ही नहीं बल्कि सामाजिक विकास करना भी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एकऐसे ही योजना के बारे में बताने वाले हैं जो विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है। वैसे देखा जाए तो केंद्र सरकार द्वारा हर आय वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है। चाहे फिर वह बुजुर्ग हो, महिला हो, बालिका हो या फिर गरीब मजदूर, इन सभी जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने योजनाएं शुरू की है।

लेकिन आज हम आपको जिस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं वह देश की गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है। यह योजना गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से….

क्या है योजना का नाम

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम पीएम मातृत्व वंदना योजना है। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई मातृत्व वंदना योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाओं को ही दिया जाएगा। इन महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में ₹5000 की राशि दी जाती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि पीएम मातृत्व वंदना योजना का लाभ कौन ले सकता है और इसके लिए क्या पात्रता होना जरूरी है? इसके लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे और इसके आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देने वाले है।

अगर आपके घर में भी कोई गर्भवती महिला है जिसकी डिलीवरी होने वाली है तो उसे महिला को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि इस योजना के अंतर्गत आपको कौन-कौन से लाभ दिए जाएंगे और आप कैसे इसका फायदा ले सकते हैं?

अब 3 नहीं 2 किस्तों में मिलेंगे 5000 रुपये

आप सभी के लिए एक खुशखबरी यह है कि अब मातृत्व वंदना योजना के तहत दी जाने वाली ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि तीन किस्तों में नहीं बल्कि दो ही किस्तों में दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किए है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलाव के अनुसार अब लाभार्थी को ₹5000 की राशि लेने के लिए तीन किस्तों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बल्कि अब दो ही किस्तों में पूरे ₹5000 दे दिए जाएंगे।

दूसरी बेटी के जन्म पर मिलेंगे अतिरिक्त 1000 रुपये

  • केंद्र सरकार द्वारा पीएम मातृत्व वंदना योजना के तहत दूसरा बड़ा बदलाव यह किया गया है कि इस योजना में पहले से ही रजिस्टर्ड माताओं और बहनों को दूसरी बार भी अगर बेटी की प्राप्ति होती है तो उन्हें ₹1000 अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि दूसरी बार बेटी के जन्म पर गर्भवती महिलाओं को ₹5000 की जगह ₹6000 दिए जाएंगे। ताकि माता संतान का पर्याप्त पालन पोषण कर सके।
  • इसके अलावा आपको बताना चाहते हैं कि अब से पीएम मातृत्व वंदना योजना के तहत अब सभी आशा कार्यकर्ता और ANM को घर-घर जाकर अपने स्मार्टफोन की मदद से इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके।

क्या है लाभ और फायदे?

  • आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत केवल गर्भवती महिलाओं को ही लाभ दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के तहत पीएम मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग दो किस्तों में ₹5000 की राशि दी जाएगी।
  • योजना के अन्तर्गत आपको अस्पताल मे भर्ती होने से लेकर प्रसव व प्रसव के बाद तक दवाओं व जांच की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी और आपके स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ख्याल रखा जायेगा। इसके साथ ही साथ आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

कौन-कौनसे दस्तावेजो की होगी जरूरत

अगर आपके घर या पड़ोस में कोई गर्भवती महिला या बहन है तो उसे इस योजना का लाभ मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास गर्भवती महिला/माता/बहन का आधार कार्ड,
गर्भवती महिला/माता/ बहन के पति का आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, गर्भावस्था धारण करने का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, गर्भवती महिला का बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइल नबंर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज होने जरूरी है।

कैसे करें ऑफलाइन आवेदन

  • इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा।
  • आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा और उसे सही से पढ़ना होगा।
  • इस आवेदन फार्म में जो भी जानकारी मांगी गई है वह आपको सही से दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही आपको जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे, जो सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र और दस्तावेज आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर देने होंगे और इसकी रसीद प्राप्त करनी होगी।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • पीएम मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://pmmvy.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको Citizen Login का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर आपको पहले इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
  • यहां आपको डाटा एंट्री के टैब में जाकर Beneficiary Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद New Beneficiary Registration Form ओपन हो जायेगा।
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी और इसके साथ जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे।
  • इसके अलावा आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भी देनी होगी। अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना होगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version