IDBI Vacancy 2024: IDBI जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

8 Min Read

IDBI Vacancy 2024: हमारे देश में कई सारे युवा आज रोजगार की तलाश में घूम रहे हैं और कई सारे युवा नौकरी की तैयारी भी कर रहे हैं। नौकरी पाने के लिए वह लोग कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए कोचिंग क्लासेज में भी जा रहे हैं। इसी तरह के लोगों का सपना होता है कि वह बैंकिंग सेक्टर में जॉब करें। अगर आपका भी सपना बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने का है तो अब ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बैंकिंग सेक्टर में निकली एक ऐसी भर्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

बैंकिंग सेक्टर में यह नौकरी IDBI बैंक के तहत निकाली गई है। अगर आप भी IDBI बैंक के बारे में जानते हैं इसके तहत निकाली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको IDBI बैंक के तहत निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, क्या उम्र सीमा है, क्या योग्यता होनी चाहिए? आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

कितने पदों पर निकली भर्ती

अगर बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो अब आप आईडीबीआई बैंक तहत जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। IDBI बैंक दोबारा जूनियर अस्सिटेंट के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और जल्द आवेदन की मांग की गई है। अगर कोई इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी चाहता है तो वह आईडीबीआई के तहत जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है अंतिम तारीख

अगर कोई योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IDBI बैंक के तहत जूनियर असिस्टेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए बैंक द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अलावा आवेदन की तारीख के बारे में भी जानकारी दे दी है। जूनियर अस्सिटेंट आवेदन करने की तारीख 12 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है और इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 रखी गई है। उम्मीदवारों को दिए गए अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर देना चाहिए वरना बैंक का आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और आप आवेदन नहीं कर सकेंगे।

किन पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार IDBI बैंक के जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। जूनियर असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है और इन्हे श्रेणीवार बांटा गया है। 500 पदों में से सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 203 पद, SC श्रेणी के लिए 75 पद, ST श्रेणी के लिए 37 पद और EWS के लिए 50 पद और इसके अलावा OBC श्रेणी के लिए 135 पद रिजर्व किए गए है। इसके अलावा 22 पद PWD के लिए रखे गए है।

कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा

IDBI बैंक के तहत निकली जूनियर अस्सिटेंट के पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने आयु सीमा भी निश्चित की है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल से लेकर अधिकतम आयु 25 साल तक हो सकती है। इसमें जन्म 31/01/1999 से 31/01/2024 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए। लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

जो भी कोई उम्मीदवार IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उसके पास शैक्षणिक योग्यता होना भी जरूरी है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा स्नातक/सेमेस्टर के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि, यदि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31/01/2024 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी

  • प्रशिक्षण अवधि – रु. 5,000/- प्रति माह
  • इंटर्नशिप – रु. 15,000/- प्रति माह
  • कनिष्ठ सहायक प्रबंधक के रूप में शामिल होने के बाद – रु. 6.14 से 6.50/- लाख प्रति वर्ष

क्या होगी चयन प्रक्रिया

IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर चयनित होने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू पास करने के बाद आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के बाद आपका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। इन सभी चरणों को पास करने के बाद ही आपको जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती किया जाएगा।

कितना है आवेदन शुल्क

IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फार्म के साथ आवेदन फीस का भुगतान होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार को 1000 रुपये देने होंगे। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपये देने होंगे। आप आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के द्वारा कर सकते हैं। इसके लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/आईएमपीएस/कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट/यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है।

जरूरी दस्तावेज

  • वैध एवं सक्रिय ईमेल आईडी, मोबाइल नहीं है।
  • अंक तालिका के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बाएं अंगूठे का निशान
  • एक हस्तलिखित घोषणा
  • आईडी और पता प्रमाण
  • जाति/श्रेणी/पीएच/निवास/ईएक्सएसएम/ईडब्ल्यूएस/एनओसी (यदि लागू हो)

कैसे कर सकते है आवेदन

  • IDBI में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर करियर>करंट ओपनिंग्स’ मेनू पर क्लिक करें और सर्च करें जिसके बाद आपको आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 अधिसूचना का लिंक दिखाई देगा।
  • इसी जगह आपको ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा। यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फार्म में मांगी के सभी जानकारी सही से भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version