Indian Air Force Agniveer Bharti 2024: 12वीं पास के लिए भारतीय वायु सेवा में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें इन पदों पर आवेदन

8 Min Read

Indian Air Force Agniveer Bharti 2024: आज आप लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जो भारतीय वायुसेना (IAF) में अच्छे पद पर नौकरी पाने से जुड़ी हुई है। दरअसल, हमारे देश में कई सारे युवा ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और लंबे समय से कंपटीशन एग्जाम भी दे रहे हैं। लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण से उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार कोशिश जारी रखते हैं तो एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिल जाती है।

इसी के तहत हम आज आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो आपके जीवन के सपने को साकार कर देगी। अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आपको बता दे कि भारतीय वायु सेना (IAF) में इस समय अग्निवीर स्क्वायड के तहत भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी भारतीय वायु सेवा में जाना चाहते हैं और इसके लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। इसलिए आज हम आपको भारतीय वायुसेना में निकली अग्निवीर स्क्वाड के तहत भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

भारतीय वायुसेना में निकली भर्ती

अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी। दरअसल भारतीय वायुसेना (IAF) में अग्निवीर स्क्वाड के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए आप चाहे तो भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं। इस नोटिफिकेशन में आपको भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। अन्यथा, हम आपको इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं।

कितने पदों पर निकली भर्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीर स्क्वाड के तहत करीब 3500 पदों पर भर्ती निकली है। अग्निवीर के पदों की भर्ती के लिए भारतीय वायुसेना ने 10वीं और 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है और वहाँ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इसके अलावा बता दें कि भारतीय वायुसेना में इस भर्ती परीक्षा के बाद आपको शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। अगर आप ये सभी पड़ाव पास कर लेते है तो आपको 4 साल तक अग्निवीर स्क्वाड में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।

इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना, महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में मिलेगी, इसके लिए आर्टिकल को पढ़ते रहें।

कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

भारतीय वायुसेना (IAF) में निकली इस भर्ती में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 10वीं या फिर 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। अगर आपने किसी करने से प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हुई है तो इस भर्ती में आवेदन कर सकते है।

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपकी न्यूनतम उम्र 17 साल 6 महीने होनी चाहिए और इसके लिए अधिकतम उम्र 21 साल तय की गई है। लेकिन अगर आप किसी रिजर्व श्रेणी से आते हैं तो आपको आवेदन करने के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जा सकती है।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

इंडियन एयर फोर्स नेवी रिक्रूटमेंट में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी अथवा रिजर्व कैटेगरी को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ₹250 का आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी

अगर आप भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के तहत चयनित हो जाते हैं तो आपको चयनित होने के बाद पहले साल 30,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। लेकिन अंतिम साल समाप्त होते-होते आपकी सैलरी 40,000 रुपये प्रति महीना हो जायेगा।

चार साल की नौकरी में पहले साल आपकी सैलरी 30,000 रुपये होगी जिसमें से 21,000 आपके सैलरी अकाउंट में आएगी और 9,000 रुपये अग्निवीर कॉर्पस फंड में जाएगी। दूसरे साल 33,000 रुपये में से 23,100 आपके सैलरी अकाउंट और बाकी 9,900 रुपये अग्निवीर कॉर्पस फंड में जाएगी। तीसरे साल 36,500 रुपये में से 25,580 आपके सैलरी अकाउंट में और 10,950 रुपये अग्निवीर कॉर्पस फंड में जाएगी। अंतिम साल में 40,000 रुपये में से 28,000 रुपये सैलरी अकाउंट में और 12,000 रुपये अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा होगी।

क्या है चयन प्रक्रिया

  • Written Exam
  • Medical Examination
  • Document Verification
  • Adaptability Test-I and Test-II
    •CASB (Central Airmen Selection Board) test
  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • आवेदक का पासपोर्ट फोटो
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक की शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आवेदक की 10वीं की मार्कशीट
  • आवेदक की 12वीं कक्षा की मार्कशीट

कैसे करें आवेदन

  • अगर आप वायुसेना में निकली अग्निवीर भर्ती के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको Announcment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगा।
  • अब इस पॉप – अप पर आपको Indian Air Force Agniveer Bharti 2024 [Click here]new( आवेदन लिंक 17 जनवरी,2024 से सक्रिय किया जायेगा ) का विकल्प मिलेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। इसमें आपको सभी जानकारी सही से भरनी होगी और सभी दस्तावेज भी स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी दोबारा चेक करनी होगी।
  • अगर सभी जानकारी सही है तो आप इसे सबमिट कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version