Indian Navy : भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, आवेदन के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता

8 Min Read

Indian Navy : देश का हर नागरिक चाहता है कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। लेकिन हमारे देश में कुछ ही लोग हैं जिन्हें यह शुभ अवसर मिल पाता है और वह अपने देश पर जान कुर्बान करने के लिए भी तैयार रहते हैं। अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारतीय आर्मी, नौसेना या एयरफोर्स में नौकरी करनी होगी। इन सेनाओं में भर्ती होने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा देनी होगी और उसके बाद कुछ जरूरी फिटनेस भी साबित करनी होगी जिसके बाद आपका चयन सेना में होता है।

लेकिन हर सेवा की अपनी अलग-अलग खासियत होती है और इनका अलग-अलग काम होता है। सभी सेनाएं अपने ही नियमों के अनुसार देश की सेवा करती हैं और दुश्मनों से इसे बचाती हैं। अब आपको भी यह सेवा करने का अवसर मिल सकता है। दरअसल हाल ही में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के तहत भर्ती निकाली गई है जिसमें आप लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी (Govt Job) की तैयारी कर रहे हैं और सेना में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। आप अगर योग्य हैं तो भारतीय नौसेना के तहत निकली भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल के तहत हम भारतीय नौसेना (Indian Navy) के अंतर्गत निकली इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। हम इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि भारतीय नौसेना में किन पदों पर भर्ती निकली है और इसके लिए चयन प्रक्रिया क्या है? इसके अलावा कौन इन पदों पर आवेदन करने के योग्य है और आवेदन प्रक्रिया क्या है? इसके साथ ही आपको आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जरूरी दस्तावेज और तारीखों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। अगर आप भारतीय नौसेना के तहत निकाली इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। आइये जानते है इस भर्ती के बारे में सब कुछ….

भारतीय नौसेना में निकली भर्ती

अगर आप सरकारी नौकरी करने के साथ ही देश की सेवा भी करना चाहते हैं तो भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी करने का आपको सुनहरा अवसर मिल सकता है। हाल ही में भारतीय नौसेना के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSCO) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकली है। इच्छुक उम्मीदवार अगर इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। ये काम उन्हें आवेदन के अंतिम तारीख से पहले करना होगा। आइये आपको बताते हैं कि भारतीय नौसेना में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर की भर्ती के लिए कब तक और कैसे आवेदन कर सकते है?

ये है आवेदन की अंतिम तारीख

अगर आप भारतीय नौसेना (Indian Navy) में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह काम आपको अंतिम तारीख से पहले करना होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय नौसेना में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए आप ऑफलाइन आने किसी माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2024 तय की गई है। अगर कोई भी योगी उम्मीदवार भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों को निकली भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे यह 10 मार्च से पहले करना होगा।

कितने पदों पर निकली है भर्ती

भारतीय नौसेना द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 24 फरवरी से शुरू होने वाली है। विभाग द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए कुल 254 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके अलावा अगर आपको इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप नोटिफिकेशन पढ़कर इसके बारे में पता कर सकते हैं। इसका नोटिफिकेशन आपको भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

पदों का विवरण

कुल 254 पदों पर निकली भर्ती में से जनरल सर्विस एक्स (GS) के 50 पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के 8 पद, नवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर के 18 पद, पायलट के 20 पद, लॉजिस्टिक्स के 30 पद, नवल आर्मामेंट इंस्पेक्टर कैडर के 10 पद शामिल हैं।

पद नाम और शैक्षणिक योग्यता

  • GS के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास 12वीं में 60% अंक और इंजीनियरिंग या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • लॉजिस्टिक के पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं में 60% अंक और बीई या बीटेक या प्रथम श्रेणी में MBA, MCA या ITI में MSC किया हो।
  • ATC, नवल एयर ऑफिसर और पायलट के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं और 12वीं में कम से कम 60% अंक और बीई या बीटेक होना जरूरी है।
  • नवल आर्मामेंट इंस्पेक्टर कैडर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक या फिजिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए या 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक में डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

सभी पदों के लिए आवेदन करने हेतु श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है। इसके लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद ना हुआ हो।

आवेदन शुल्क

भारतीय नौसेना (Indian Navy) में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

कैसे कर सकते है आवेदन

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी के साथ ही देश की सेवा करना चाहता है तो वह इन पदों पर आवेदन कर सकता है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो हम आपकोस्टेप बाय स्टेप आगे बताने जा रहे हैं….

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करो वेबसाइट ओपेन करनी होगी और इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद आप इस वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब आवेदन फार्म के ओपन होने पर आप इसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अटैच कर इसे सबमिट कर दे।
  • इसके बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version