कई बड़ी कम्पनिया आये दिन ग्राहकों के लिए नई-नई मोबाइल फोन मार्किट में लॉन्च कर रही है। वही ग्राहकों द्वारा भी इन मोबाइल फोन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जहाँ इसी कड़ी में iQOO ने अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में आता है। कंपनी ने Z सीरीज का नया डिवाइस iQOO Z9 5G मार्किट में लॉन्च कर दिया है।
iQOO Z9 5G Processor
यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जहाँ इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा (selfie camera) दिया गया है। वहीं रियर साइड में 50MP का मेन लेंस मिलता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी ब्रांड ने दिया है।
iQOO Z9 5G Display
वही इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन (Full HD Plus AMOLED screen) दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्क्रीन में HDR 10+ सपोर्ट, DT- Star2 ग्लास प्रोटेक्शन और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (in-display fingerprint sensor) भी है।
iQOO Z9 5G Camera
इसके बैकसाइड में एक एलईडी फ्लैश (LED flash) के साथ डुअल कैमरा सेटअप (Dual camera setup) दिया गया है। मेन कैमरा OIS और EIS सपोर्ट से लैस 50MP के Sony IMX882 सेंसर के साथ है। कंपनी का दावा है कि इस प्राइस रेंज में सोनी के इस कैमरा लेंस वाला यह पहला स्मार्टफोन है। वही दूसरा कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर (depth sensor) के साथ आता है। इसके बैक कैमरा से 30fps की स्पीड से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
बात करे इसके फ्रंट कैमरा 16MP की तो, इसमें 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर है। कंपनी ने इस फोन में प्रोसेसर के लिए 4nm वाले MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो ग्राफिक्स के लिए G610 MC4 GPU के साथ आता है।
iQOO Z9 5G Battery
यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।वही इसमें 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (fast charging support) के साथ 5000mAh की बैटरी है। 5G (n1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77/n78 बैंड्स), डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ (Bluetooth) 5.3, GPS/ GLONASS/ Beidou, यूएसबी (USB) टाइप-सी जैसे कई शानदार फीचर आपको इस फोन में देखने को मिलेगा।
iQOO Z9 5G Price In India
इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताये तो इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है, जिस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वही लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये हो सकती है।