Laghu Udhyami Yojana : हमारे देश में सरकार द्वारा कई सारी कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सभी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है और सरकार चाहती है कि सभी लोग आत्मनिर्भर बन सके। इसलिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। कुछ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है तो कुछ लोगों को पेंशन दी जा रही है। इसके साथ ही लोगों को सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा भी दे रही है।
आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसके तहत सरकार द्वारा बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है। यह योजना ऐसे लोगों के लिए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं औरअपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को अब पैसों के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है और किसी प्रकार की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे लोगों को लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे रही है।
बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही पैसा
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि जो लोग गरीब या निम्न आय वर्ग से आते है, अब उन लोगों को सरकार की तरफ से बिजनेस शुरू करने के लिए लोन के तहत 2 लाख रुपये दिए जा रहे है। इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाके में अगर कोई व्यक्ति अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसे सरकार 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। आइये आपको बताते है इस योजना की खासियत, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी।
क्या है लघु उद्यमी योजना
आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको जिस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम लघु उद्यमी योजना (Laghu Udhyami Yojana) है। इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा कर दी गई है और इसके लिए आवेदन करने वालों को आवेदन की अंतिम तारीख भी बता दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2024 रखी गई है। लघु उद्यमी योजना के तहत ग्रामीण इलाके में छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए लोगों को सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातिगत जनगणना करवाई गई थी, इसमें सरकार ने परिवार की स्थिति का भी सर्वे करवाया था। उसके द्वारा साझा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 94 फ़ीसदी ऐसे परिवार है जिनकी मासिक आय ₹6000 या उससे कम है। ऐसे परिवारों की स्थिति को केवल व्यवसाय के जरिए ही बेहतर बनाया जा सकता है। इसलिए सरकार हर परिवार के एक सदस्य को लघु उद्यमी योजना का लाभ देने वाली है।
किसे मिलेगा इसका लाभ
बिहार सरकार द्वारा लघु उद्यमी योजना (Laghu Udhyami Yojana) की शुरुआत की गई है। अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो नीचे दी गई योग्यता को पूरा करना होगा। आइये जानते है….
- इस योजना का लाभ केवल बिहार के मूल नागरिकों को दिया जाएगा।
- आवेदन करने वाले की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष हो सकती है।
- आवेदक के परिवार की मासिक आय ₹6000 से कम होनी चाहिए अर्थात सालाना ₹1,00,000 से कम की आय होनी चाहिए।
- लघु उद्यमी योजना का लाभ केवल परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा।
- अगर कोई एक बार इस योजना का लाभ ले लेता है तो उसे दोबारा इसका लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे मिलेगा इस योजना का पैसा
अगर आपको लघु उद्यमी योजना (Laghu Udhyami Yojana) के तहत पैसा लेना है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी के अनुसार सरकार इस बात की पुष्टि करेगी और आपके खाते में पैसा भेजा जाएगा। इस योजना का पूरा पैसा एक साथ नहीं बल्कि तीन किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त बिजनेस शुरू करने के लिए तो दूसरे किस्त बिजनेस को स्थिर रूप से चलाने के लिए और तीसरी किस्त बिजनेस को बड़ा करने के लिए दी जाएगी।
इन कामों के लिए मिलेगा पैसा
अगर कोई व्यक्ति ग्रामीण इलाके में छोटा सा व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो लघु उद्यमी योजना (Laghu Udhyami Yojana) के तहत उसे पैसा दिया जाएगा। आप इस पैसे से अलग-अलग लघु उद्योग शुरू कर सकते है। जैसे – बेकरी, मटका बनाना, दिया बनाना, पेन बनाना, प्लास्टिक की बोतल बनाना, साज सजावट का सामान बनाना, चमड़े का बैग बनाना, जैसा अलग-अलग व्यापार शुरू कर सकते हैं।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर कोई भी बिहार का निवासी जिसकी उम्र 18 साल से लेकर 50 साल के बीच में है और गरीब परिवार संबंध रखता है तो वह लघु उद्यमी योजना (Laghu Udhyami Yojana) के तहत आवेदन कर सकता है और लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता ले सकता है। लेकिन इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है।
- आयु प्रमाण पत्र
- आवेदन के लिए आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
अगर आप इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य है और आपके पास ये सभी दस्तावेज भी है तो आप 20 फरवरी 2024 से पहले लघु उद्यमी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं तो इस योजना के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं। आइये जानते है इसका प्रोसेस….
- आवेदन करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले इस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।