Motorola लेकर आया धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे 60MP सेल्फी कैमरे के साथ ये शानदार फीचर्स

3 Min Read

मोटोरोला ऐज़ 40 (Motorola Edge 40) जो की 60MP सेल्फी कैमरे (60MP selfie camera) वाले बेहतरीन फीचर्स के वन प्लस(Oneplus) की भी बैंड बाज़ा देगा।मोटोरोला ( Motorola) ने बताया है कि 3 अप्रैल को वह दिल्ली में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है। इस ईवेंट के मौके पर कंपनी अपना नया प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में उतारेगी।

जाने क्या -क्या इस फोन में उपलब्ध?

मोटोरोला (Motorola Edge 40 Pro) में 6.67 pOLED 165Hz डिस्प्ले स्नैपड्रगन (Display Snapdragon 8 Gen 2), 60MP सेल्फी सेंसर, 50MP+50MP+12MP रियर कैमरा, 4,600mAh बैटरी, 125W फ़ास्ट चार्जिंग है।

वही इस मोटोरोला के स्मार्ट फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जो 165हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया है। जिसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

इस फोन में है एंड्रॉयड 13 ओएस

Motorola Edge 40 Pro मोबाइल फोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 13 ओएस (Android 13 OS) दिया गया है। जिसके साथ माय यूक्स 4.0 लेयर मिलती है। यह मोटोरोला मोबाइल 12जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम (LPDDR5X RAM) तथा 512जीबी यूएफएस 4.0 स्टोरेज (512 GB UFS 4.0 storage) सपोर्ट करता है।

वही मोटोरोला ऐज़ 40 प्रो ( Motorola Edge 40 Pro) 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। वहीं बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एफ/1.8 अपर्चर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर 50 मेगापिक्सल 114डिग्री एफओवी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/1.6 अपर्चर 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,600एमएएच बैटरी (4,600 mAh battery) दी गई है। वहीं फोन को 125वॉट फास्ट चार्जिंग (125W fast charging) तकनीक से लैस किया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 7 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकती है। इस मोटोरोला मोबाइल में 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तथा 8वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

डुअल सिम सपोर्ट सिस्टम

मोटोरोला ऐज़ 40 प्रो ( Motorola Edge 40 Pro) डुअल सिम (dual SIM) सपोर्ट करता है जो 5जी व 4जी (5G and 4G networks) दोनों नेटवर्क पकड़ती है। इस फोन में 14 5जी बैंड्स सपोर्ट दिया गया है जिसमें ग्लोबल के साथ-साथ इंडिया में मौजूद बैंड भी शामिल है। यह फोन एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई 7 जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। वहीं चार्जिंग व डाटा ट्रांसफर के लिए इस मोटोरोला फोन (Motorola phone) में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version