UPSC : आप लोगों ने संघ लोक सेवा आयोग के बारे में तो जरुर सुना होगा। अब जो लोग इसके लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 1056 पदों पर भर्ती निकाली गई है, इसके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जो कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी तैयारी कर रहा है और अच्छे पद पर नौकरी पाना चाहता है, वह संघ लोक सेवा आयोग के तहत निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत निकली भर्ती में उच्च पद पर नौकरी करने का मौका मिलता है और इसके लिए कई चरण की परीक्षा भी आपके पास करनी पड़ती है। परीक्षा थोड़ी मुश्किल होती है और उसमें हाई लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा आपको इंटरव्यू भी बड़े एक्सपर्ट्स द्वारा लिया जाता है। अगर आप परीक्षा के दोनों चरण और इंटरव्यू वगैरह सभी पास कर लेते हैं तो फिर आपका चयन होता है। इसके लिए बाद में मेरिट लिस्ट निकल जाती है जिसके आधार पर चयन किया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम संघ लोक सेवा आयोग के तहत निकली भर्ती के बारे में ही आपको जानकारी देने वाले हैं।
UPSC Online Apply
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की मांग कर ली गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1056 पदों पर आवेदन की मांग की गई है जिन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह बताने वाले हैं कि इसके लिए रिक्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, निर्देश कैसे लागू करें, महत्वपूर्ण तिथियां, उपयोगी वेब लिंक क्या है?
शैक्षणिक योग्यता
अगर कोई भी इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होने की भी जरूरत है। अगर वह इतना पढ़ा लिखा और एजुकेटेड है और उसके पास अगर यह डिग्री है तो ही वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अगर उसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तो वह भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है।
आयु सीमा
इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस परीक्षा के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम यह 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 32 वर्ष तक हो सकती है। लेकिन नियमों के हिसाब से कैटिगरी के अनुसार कुछ उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है जैसे SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, EXSM को 5 साल और PwBD को 10 साल की छूट है।
क्या होगी चयन प्रक्रिया
अगर कोई उम्मीदवार भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करता है तो चयनित होने के लिए उसे कुछ चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। सबसे पहले उसको प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें पास होने के बाद उसे मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा और फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद आपका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। इन सभी चरणों को पास करने के बाद आपका चयन होगा।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। इसके लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/उम्मीदवार और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार कोई शुल्क नहीं देना होगा। जिसमें ऑनलाइन विधि (डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/आईएमपीएस/कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट/यूपीआई) के माध्यम से किया जा सकता है।
कौनसे दस्तावेज चाहिए
भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होनी चाहिए जो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे। इन दस्तावेजों की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे हैं। इसके लिए आपको वैध एवं सक्रिय ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, अंक तालिका के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी और पता प्रमाण जाति/श्रेणी/पीएच/निवास/ईएक्सएसएम/ईडब्ल्यूएस/एनओसी (यदि लागू हो)।
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज सही है और आप भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 देने के लिए योग्य है तो इन दस्तावेजों को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप संघ लोक सेवा आयोग के तहत भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा और घर बैठे ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह ऑनलाइन आवेदन आपको अंतिम तिथि से पहले करना होगा, अंतिम तिथि के बाद आवेदन का पोर्टल बंद हो जाएगा और फिर आप लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए अंतिम तिथि से पहले आपको आवेदन कर लेना चाहिए। आपको बताते हैं इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया…
- सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज ओपन होगा और इस पर आपको नया क्या है’ के अंतर्गत सर्च करने के बाद आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 अधिसूचना का लिंक दिखाई देगा। उसे वहां से डाउनलोड करके पूरा पढ़ें ताकि आपको पात्रता मानदंड और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
- आधिकारिक वेबसाइट के इस होम पेज पर आपको ‘ऑनलाइन अप्लाई’ का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस सही ढंग से और अच्छे से पढ़कर पूरी करनी होगी और लॉगिन करना होगा।
- इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी और इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी आपको अपलोड करने होंगे। इसके साथ अपने सिग्नेचर और फोटो भी अपलोड करनी होगी।
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना होगा।