Pixel 8a का रिटेल बॉक्स हुआ लीक, इस कीमत पर मिलेगी 27W की फास्ट चार्जिंग और धांसू कैमरा

3 Min Read

Pixel 8a : वर्तमान में Google पहले के मुकाबले भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पहले के मुकाबले अधिक सक्रीय रूप से भाग ले रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप डिवाइस Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था। अब Google अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता मॉडल जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जो कि Google Pixel 8a होने वाला है। कंपनी पिछले साल आए Pixel 7a के सक्सेसर के रूप में Pixel 8a को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Google के इस अपकमिंग फोन में आपको एक नए प्रोसेसर के साथ अपग्रेडेड कैमरा देखने को मिलेगा। बात करें डिज़ाइन की तो यह दिखने में पिक्सेल 8 और 8 Pro से मिलता-जुलता होने वाला है। अभी तक फ़ोन का ऑफिशियल लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स लीक हो गया है, जिससे इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है।

Pixel 8a Specs And Features

एक प्राइवेट फेसबुक ग्रुप पर Pixel 8a के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक हुई हैं, जो इसके लिए G6GPR मॉडल नंबर का संकेत देती है। फोन पिक्सेल 8 के समान राउंडेड कॉर्नर डिज़ाइन के साथ ब्लैक कलर में नज़र आ रहा है। Pixel 8a में पीछे की तरफ एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मिलने की उम्मीद है। वहीं फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर नज़र आ रहे हैं।

बात करें अन्य स्पेक्स की तो रिटेल बॉक्स की तस्वीरों से पता चलता है कि Pixel 8a में 27W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाली है। को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले और Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिलने की उम्मीद है।

Pixel 8a Price Details

उम्मीद है कि Google मई में अपने किसी I/O इवेंट के दौरान Pixel 8a को लॉन्च कर सकता है। बात करें फ़ोन की कीमत के बारे में तो पिक्सेल 8 एक बजट फ़ोन होने वाला है। वहीं फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें भारत में Google Pixel 7a का 8GB+128GB मॉडल 43,999 रुपये में मिलता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version