Solar Panel : देश में कोयले का संकट बढ़ता जा रहे हैं और इससे कई सारे इलाकों में बिजली कटौती की समस्याएं बढ़ रही है। सर्दियों के मौसम में भी थोड़ी बहुत तो बिजली कटौती होती है लेकिन आने वाले घर में मौसम में अधिक मात्रा में बिजली कटौती देखने को मिलेगी। बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए कई सारे लोग अपने घर इनवर्टर लगवा लेते हैं। ताकि बिजली जाए तो कुछ घंटे तक उन्हें बिजली कटौती की समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन इनवर्टर भी उतनी ही देर चलता है जितनी देर तक उसकी बैटरी चार्ज जाती है। जब उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो वह बंद हो जाता है।
अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको काफी फायदा भी होगा। दरअसल बिजली कटौती की समस्या का समाधान पाने के लिए आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) भी लगवा सकते हैं। इस तरह इनवर्टर चार्जिंग की बिजली की भी बचत होगी और आप दिन और रात कभी भीसोलर पैनल से अपने घर में बिजली सप्लाई प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपके घर का बिजली बिल भी काफी कम हो जाएगा। आइये जानते है, सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना के बारे में।
पीएम मोदी ने की ये घोषणा
दरअसल 22 जनवरी 2024 के दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली लौट आए और वहां पर कैबिनेट बैठक के बाद में उन्होंने एक बड़ी घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में करीब 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने की बात की है। पीएम मोदी ने कहा था कि वह देश की जनता के सामने आ रहे हैं, बिजली कटौती के संकट को समाप्त करना चाहते हैं और बिजली के बिल से परेशान लोगों को भी राहत देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की बात कही है जिसके लिए पीएम सूर्योदय योजना का जिक्र भी उन्होंने किया है।
क्या है पीएम सूर्योदय योजना
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोयले के संकट के कारण हो रही बिजली कटौती की समस्या को ध्यान में रखते हुए और गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को अधिक बिजली बिल से राहत दिलाने के लिए पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) की शुरुआत करने की बात कही है। पीएम सूर्योदय योजना के तहत देश के करीब एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घर रूफटॉप सोलर पैनल (Solar Panel) लगाया जाएगा। इससे उन्हें बिजली से भी बचत मिलेगी और अपने घर पर वह बिजली का उत्पादन कर सकेंगे।
पैसा कमाने का भी है मौका
पीएम सूर्योदय योजना के तहत आपको बिजली के बिल से राहत तो मिलेगी ही साथ में आप घर बैठे पैसे भी कमा सकेंगे। दरअसल, पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत एक करोड़ घरों में लगने वाले सोलर पैनल से वह लोग अपने घर के लिए बिजली उत्पादन कर सकेंगे साथ में ही अधिक बिजली उत्पादित होती है तो वह उसे सरकार को भी बेच सकते हैं। इससे उनकी कमाई भी होगी। इस तरह एक व्यक्ति पीएम सूर्योदय योजना के तहत घर बैठे हुए भी 15,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपए तक की कमाई कर सकता है। आइये आपको बताते है, इस योजना के बारे में विस्तार से सब कुछ।
आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। दरअसल इस योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को एक कैबिनेट बैठक के बाद जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्योदय योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए शुरू भी किया जाएगा। इससे उन्हें बिजली बिल से राहत मिलेगी। इस योजना के तहर सरकार आपको भारी सब्सिडी भी देगी। जिससे काफी कम कीमत में आपके घर सोलर पैनल लग जाएगा।
सरकार ने शुरू की पीएम सूर्योदय योजना
दरअसल, हमारे वे सभी नागरिक जो कि, घर की छत पर, खेत मे या अन्य खाली जगह पर सोलर प्लांट/सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना चाहते है उन्हें भारी सब्सिडी का लाभ देने हेतु केद्र सरकार ने, ”पीएम सूर्योदय योजना ” को लॉन्च किया है। सरकार द्वारा शुरू की जा रही पीएम सूर्योदय योजना के तहत सभी आवेदन को भारी सब्सिडी भी दी जाएगी।
अब 40% की जगह 60% सब्सिडी देगी सरकार
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा पहले सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने पर आवेदकों को 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी दी जा रही थी। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है और आवेदकों को 40 फीसदी की जगह अब सोलर पैनल लगवाने पर 60 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।
इसके अलावा अगर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार इस सब्सिडी को मंजूरी दे देती है तो देश की जनता को काफी फायदा हो जाएगा और उन्हें काफी कम कीमत में सोलर पैनल लगाने का मौका मिल जाएगा।
300 फ्री यूनिट के साथ कमाई का भी मौका
इसके साथ ही हम आप लोगों को यह बात भी बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही पीएम सूर्योदय योजना के तहत देश के 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाया जायेगा। इसके अलावा ये जानकारी भी दी गई है कि सरकार द्वारा जिन घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा उन्हें अब 300 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी। इस तरह से लोगों को डबल फायदा होने वाला है। आप सभी लाभार्थी, सोलर पैनल लगवाकर आसानी से हर महीने बिजली उत्पादन करके 15,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये की कमाई कर पायेगें आदि।