Vivo V26 Pro के फीचर्स में एंड्रॉएड वी12 (Android V12) ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system), 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा (64MP + 8MP + 2MP triple camera) और 256GB इंटरनल स्टोरेज (256GB internal storage) भी मिलेगा।
वीवो वी26 प्रो (Vivo V26 Pro) स्मार्टफोन में12 जीबी रैम (12 GB RAM), 6.7 इंच वाली AMOLED डिस्प्ले, 4800 एमएएच बैटरी और MediaTek Dimension के चिपसेट से लैस भी होगी। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के 64MP वाला Vivo का 5g स्मार्ट फोन मार्किट में आ गया है।
वीवो वी26 प्रो स्मार्टफोन (Vivo V26 Pro smartphone) का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का और साइज 6.7 इंच की बताई जा रही है। अब ये AMOLED स्क्रीन 393 पिक्सल प्रति इंच की डेनसिटी के साथ भी प्राप्त कराई जाएगी। वही इस फोन में 32 mp का सेल्फी कैमरा (32 MP selfie camera) और 64 mp, 8 mp और 2 mp के रियर कैमरे के साथ आता है।
वीवो वी26 प्रो (Vivo V26 Pro) स्मार्टफोन में 256GB की ROM और 12GB की रैम के साथ आता है। वीवो वी26 प्रो (Vivo V26 Pro) स्मार्टफोन में आपको उचित रेंज पर बहुत अच्छा स्टोरेज भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) और मीडियाटेक डाइमेंसिटी (MediaTek Dimensity) 9000 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Vivo V26 के चलाने के प्रदर्शन को और भी आगे बढ़ाया जायेगा।
इस फोन में बैटरी 4800mAh की है। ये vivo का ये बेहतरीन फोन 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। वही इस फोन की रेंज भारत में वास्तविक रेंज के फोन के पेश होने के बाद पता चलेगी। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस फोन की रेंज 42,990 रुपये बताई गयी है।