Fighter Actors Fees : बॉलीवुड जगत की बात करें तो इस समय फाइटर फिल्म टीजर रिलीज कर दिया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी है। सोशल मीडिया पर भी फाइटर फिल्म की काफी प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा। आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको इस फिल्म की सभी स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताने वाले हैं।
फाइटर फिल्म का टीजर 1 मिनट 13 सेकंड लंबा है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म के टीजर में आपको ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का रोमांस देखने को मिलता है तो दूसरी तरफ कई सारे एक्शन सीन भी देखने को मिलता है, जिसे देखकर दर्शक काफी उम्मीद लगा रहे हैं। इस फिल्म के टीचर में देशभक्ति भावनाओं को भी दिखाया गया है और अंत में ऋतिक रोशन प्लेन से उतरते हुए हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए है।
ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाल किया था और ताबड़तोड़ कमाई भी की थी। अब वह अगली फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए करीब 50 करोड रुपए मोटी फीस ली है।बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक है।
वही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने फाइटर फिल्म के लिए करीब 15 करोड रुपए फीस ली है। इस फिल्म में वह ग्लैमर के साथ ही एक्शन का तड़का लगाती हुई नजर आएगी।
इसके अलावा फाइटर फिल्म में काम करने वाले एक्टर अनिल कपूर ने भी 7 करोड रुपए की मोटी रकम वसूली है। फिल्म के टीजर में उनकी दमदार एक्टिंग को लोगों ने सराहा है। पिछले साल रिलीज हुई एनिमल फिल्म में उनका दमदार अवतार देखने को मिला था।
बॉलीवुड के बड़े कलाकारों से सजी हुई इस फिल्म का कुल बजट 250 करोड रुपए बताई जा रहा है। इसके अलावा इस फिल्म के लिए करण सिंह ग्रोवर ने 2 करोड रुपए तो अक्षय सिंह ओबेरॉय ने 1 करोड रुपए की फीस ली है।