Kawasaki : इस समय युवाओं में स्पोर्ट्स और शानदार फीचर्स वाली बाइक खरीदने क्रेज है। वे चाहते है कि उनके पास ऐसी ही कोई धाँसू बाइक जिस पर बैठकर वे अलग ही टशन दिखा सके। ऐसे में लोग अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए अक्सर Bullet खरीदते है। Royal Enfield की बुलेट जैसी बाइक खरीदते हैं लेकिन अब Bullet को भी टक्कर देने के लिए जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
आपको बता दें कि Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Kawasaki W175 लॉन्च कर दी है। इस बाइक में आपको शानदार इंजन और कई गजब के फीचर्स देखने को मिलते है। आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से….
Kawasaki W175 का गजब का लुक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kawasaki W175 में आपको शानदार लुक मिलता है। इस धाँसू बाइक में आपको प्रीमियम कम्यूटर कैटिगरी में एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। इस मोटरसाइकिल में एक रेट्रोल डिज़ाइन मिलता है और इसका इंजन कम्पोनेंट और एग्जास्ट का ब्लैक कलर इसे और भी आकर्षक बनाता है।
Kawasaki W175 आकर्षक फीचर्स
Kawasaki W175 बाइक में आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी मिलते है, जिसमें एनालॉग ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर, राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक,सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स जैसे गजब के फीचर्स शामिल किये जाएंगे।
Kawasaki W175 Engine
इस बाइक कि इंजन के हिसाब से इसकी परफॉरमेंस भी गजब की बताई जा रही है। Kawasaki W175 में आपको 177CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 13ps की पावर और 13.2 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Kawasaki W175 मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है।