Honda की इस बाइक में मिलेगा शानदार धाँसू इंजन, देखिये मिलेंगे कौन-कौनसे फीचर्स

2 Min Read

Honda : इस समय भारतीय बाजार में लोगों को स्पोर्ट्स लुकिंग वाली और दमदार इंजन वाली बाइक काफी पसंद आ रही है और उनकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इसलिए युवाओं की डिमांड को देखते हुए अब Honda कंपनी ने अपनी नई टू व्हीलर पेश की है जो कि एकदम दमदार और धांसू इंजन के साथ आपको मिलती है। Honda की इस बाइक का नाम Hornet 2.0 है। इस बाइक को कंपनी जल्दी पेश करने वाली है। आई आपको बताते है, होंडा की इस बाइक के फीचर्स इंजंस और बाकी चीजों के बारे में पूरी जानकारी….

Honda Hornet 2.0 Engine

आपको Honda Hornet 2.0 बाइक में 184.4cc का FI इंजन दिया गया है जो आपको 17.26PS की अधिकतम पावर और 16.1NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया जा रहा है। इसमें आपको 12 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा और इसका माइलेज 45kmpl का बताया जा रहा है।

Honda Hornet 2.0 Features

आपको Honda की Hornet 2.0 में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सभी फीचर्स दिए गए है जिनमें मल्टी वेट प्लेट वाला क्लच देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको ये फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट ABS, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट जैसे बहुत से धाकड़ फीचर्स भी मौजूद होंगे।

Honda Hornet 2.0 Breaking System

Honda Hornet 2.0 में गजब के सस्पेंशन के साथ में शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में आपको 276mm का व्हील ABS सिस्टम के साथ जबकि रियर में 220mm के डिस्क ब्रेक दिए गए है। इस तरह ये दोनों टायर ट्यूबलेस है। इसमें आगे की तरफ USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।

Honda Hornet 2.0 Price

निकट भविष्य में लॉन्च होने वाली Honda की इस बाइक की कीमत लगभग 1.37 लाख रुपये रखी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version