Ather : अगर आप भी घंटो तक सर्विस का इंतजार करते हुए थक चुके हैं तो अब आपके लिए एक नई तकनीक आ चुकी है जिसके बाद तुरंत ही आपका स्कूटर की सर्विस हो जाएगी। आपको बता दें कि अब Ather Energy के लिए एक रिवॉल्यूशनरी समाधान निकलकर सामने आ चुका है। लेकिन यह कैसे हो सकता है कि सिर्फ 60 मिनट में ही आपका स्कूटर एकदम नया हो जाएगा? आपको बता दे कि अब दो टैलेंटेड टेक्नीशियन एक साथ मिलकर आपकी स्कूटर की फटाफट सर्विस कर देंगे।
इतना ही नहीं, बल्कि अभी के टाइम में Ather खुद के 156 Ather सर्विस सेंटर्स और 11 शहरों में 20 ExpressCare सेंटर पहले से ही मौजूद हैं, और कंपनी मार्च 2024 तक इनकी संख्या 50 तक बढ़ाने की तैयारी में है।
एक्सप्रेसकेयर वर्कशॉप्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अपॉइंटमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। इस सिस्टम से आप पहले ही बुकिंग कर सकते हैं और आपको सर्विस खाली होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक्सप्रेसकेयर सर्विस के लिए आपको मामूली पैसे देने होगे, जो की 125 रुपये से 150 रुपये के बीच है। इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद इसने काफी धूम मचा रखी है और 2 महीनों में 2000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने इस्तेमाल किया है।
चीफ बिजनेस ऑफिसर ने कही ये बात
एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह ने बताया कि हमने हमेशा से ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने के लिए पूरी तरह से ध्यान दिया है और इसके पूरे सिस्टम पर काम करते हुए बेहतरीन सर्विस देने का उद्देश्य रखा है। अब ग्राहकों के अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए हम एक्सप्रेस केयर ला रहे है जो तेज सर्विस करते हुए आपका कीमती समय बचाएगा। भविष्य में हम और कई सुविधाएं भी लाएंगे, जिनसे आपकी समस्या कम हो जाएगी।
कितनी होगी कीमत
एक्सप्रेसकेयर के अलावा, एथर एनर्जी ने हाल ही में भारत में एक और धमाका किया है – एथर 450 एपेक्स। ये बिजली की रफ्तार वाली स्कूटर सिर्फ 1.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर (शोरूम से बाहर) आती है। कंपनी दावा करती है कि यह सबसे तेज स्कूटर है जो महज 2.9 सेकंड में 0 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।