अगर आप भी एक नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रह हैं, तो आपको बता दें सिट्रोएन इंडिया द्वारा 13.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर eC3 रेंज में शाइन वैरिएंट को पेश किया है। आपको बता दें अब यह पिछले टॉप-स्पेक फील ट्रिम की कंपनी का नया टॉप-एंड मॉडल होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस कार में नए अलॉय व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए कुछ अलग फीचर्स जोड़े हैं।
आपको बता दें यह SUV मार्केट में Tata Punch EV, Tata Nexon EV, Tata Tiago और महिंद्रा XUV400 EV से मुकाबला करेगी। पिछले महीने Citroen eC3 खाता भी नहीं खोल पाई थी और इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी। चलिए आपको विस्तार से इस नई इलेक्ट्रिक SUV के बारे में बताते हैं।
Citroen eC3 New Features And Specs
अगर बात करें Citroen eC3 के फीचर्स की, तो कंपनी ने इसके शाइन वैरिएंट में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रियर वाइपर और वॉशर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर जोड़े हैं। इतना ही नहीं आपको एक ऑप्शनल ड्यूल-टोन पेंट मिलता है, जो बेहद आकर्षक लगता।
Citroen eC3 को एक 29.2kWh के बैटरी पैक से पावर मिलती है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुडी हुई है, जो 56bhp की पावर और 143 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी के मुताबिक यह कार 6.8 सेकेंड में 0 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं बात करें रेंज की तो कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 320 किमी. तक की रेंज देने में सक्षम हैं।