Honda NX500 : होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक पेश की है, जिसे देखकर सभी काफी हैरान हैं। ख़बरों के मुताबिक Honda ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल Honda NX500 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अपने सेगमेंट की अन्य बाइक से काफी अलग है और इसका सीधा मुकाबला Kawasaki Versys 650 से होगा। जानकारी के मुताबिक यह बाइक होंडा लाइनअप की CB500X को रिप्लेस करने वाली है। आज हम आपको इस बाइक के फीचर्स प्राइस और अन्य चीज़ों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आपको बता दें Honda NX500 में आपको CB500X के समान 471 cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है। 4-स्ट्रोक डीओएचसी डिजाइन के साथ यह बाइक 46.5 bhp की पावर और 43 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Honda NX500 में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच देखने को मिलता है। बाइक में आपको ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Honda NX500 Features And Price
बात करें Honda NX500 के फीचर्स की तो आपको इसमें एक 5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें होंडा रोडसिंक का सपोर्ट मिलेगा, जिसके माध्यम से आप म्यूजिक, वॉइस कंट्रोल और नेविगेशन को बाइक की डिस्प्ले से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बाइक में आपको होंडा का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है, जिसका नाम होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल है।
बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें ऑल-एलईडी लाइट्स और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर देखने को मिलता है। वहीं बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको यह बाइक 5.90 लाख रुपये की कीमत में देखने को मिलने वाली है।