Kia Carnival MPV Facelift Version में ग्राहकों को मिलेंगे पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन जैसे खास फीचर्स

4 Min Read

Kia Carnival MPV Facelift : किया इंडिया जल्द ही अपने ग्राहकों के बीच Kia Carnival MPV Facelift Version लॉन्च करने जा रही है जिसमें कई तरह के खास फीचर्स शामिल होंगे। Kia Carnival MPV Facelift को नई तकनीक और कई तरह की सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बढ़ेगा। ‌आज इस आर्टिकल में हम आपको Kia Carnival MPV Facelift Launch Date, Price Features आदि संबंधित जानकारी देने वाले हैं। ‌

Kia Carnival MPV Facelift Details in Hindi

Kia India अपने ग्राहकों को आरामदायक यात्रा के  करने के लिए कई तरह की एसयूवी लॉन्च करती रहती है जिसमें ग्राहकों को कई तरह के इंजन से लेकर इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं। ‌किया इंडिया कंपनी अपने खास तरह के फीचर्स के साथ Kia Carnival MPV Facelift वर्जन लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की किया कार्निवल एमटीवी का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। ‌

Kia Carnival MPV Facelift Features

Kia Carnival MPV Facelift Version में ग्राहकों को कई तरह के खास फीचर्स मिलेंगे जिसमें हम एमपीवी फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स पर नजर डाले तो Silhoot Vertically stacked Headlamp, एलइडी डीआरएल आदि खास फीचर्स शामिल होंगे।

किया कार्निवल एमपीवी फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 12.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम का सेटअप मिलेगा। इसके अलावा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुएल टोन थीम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि फीचर्स का सेटअप भी दिया जाएगा जिससे यूजर एक्सपीरियंस के बढ़ने के चांसेस ज्यादा है। ‌

Kia Carnival MPV Facelift Features में खास फीचर्स यह है कि यह एक फैमिली एसयूवी साबित हो सकती है क्योंकि यह गाड़ी 7 से 11 सीटर सुविधा के साथ लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही इस एसयूवी में 2.2 लीटर का इंजन मिलेगा जिसमें 200 बीएसपी की शक्ति जनरेट करने की क्षमता होगी। कहां जा रहा है कि इसमें 8 गियर बॉक्स वाला ऑटोमेटिक सिस्टम भी मिल सकता है। ‌ यह कार पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Kia Carnival MPV Facelift Version Launch Date in India

Kia India की तरफ से अब तक अपकमिंग कार्निवल ईटीवी फेसलिफ्ट वजन की कुछ तस्वीरें और उसकी फीचर्स ही साझा किए गए हैं जबकि अब तक कंपनी द्वारा किया कार्निवल एमपीवी फेसलिफ्ट वर्जन लांच होने की एक सही आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक यह अप्रैल 2024 में बाजार में कदम रख सकती है। ‌

Kia Carnival MPV Facelift Price

Kia Carnival MPV Facelift Version को इंडिया में अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इनकी कीमतों पर कुछ राय दी गई है जिसके चलते किया कार्निवल एमपीवी फेसलिफ्ट इंडिया में लगभग 26 लाख से 35 लाख के बीच एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

Kia Sonet Facelift

Kia India ने अपने सबसे सस्ती किया सोनेट फेसलिफ्ट को दिसंबर 2023 में ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था। Kia Sonet Facelift की डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है और इस ग्राहक एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख से 15 लाख तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version