New Honda Elevate SUV के खास फीचर्स से आप रह जाएंगे दंग, दमदार माइलेज के साथ पेश

4 Min Read

New Honda Elevate SUV : Honda कंपनी जल्द ही अपनी New Honda Elevate SUV लॉन्च करने वाली है जो कि कई तरह के खास फीचर्स और नई तकनीक से लैस होगी। ‌Honda अपने ग्राहकों को एक खास यात्रा एक्सपीरियंस देने के लिए कई तरह की डिजिटल फीचर्स के साथ Honda Elevate SUV को लॉन्च करने वाले हैं। ‌इस आर्टिकल में हम आपको New Honda Elevate SUV Features, Price और Launch Date से संबंधित जानकारी देंगे। ‌

New Honda Elevate SUV Details in Hindi

भारतीय बाजार में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी खास सुव लॉन्च कर रही है जो ग्राहकों को उनके फीचर्स और नई तकनीक के चलते आकर्षित कर रही है। ‌ वहीं अब करता और अन्य सव को टक्कर देने के लिए होंडा अपनी New Honda Elevate SUV लॉन्च करने वाली है। यूजर एक्सपीरियंस का ध्यान में रखते हुए होंडा एलीवेट एसयूवी में नई तकनीक और डिजाइन के साथ डिजिटल फीचर्स को भी ऐड किया है। ‌

New Honda Elevate SUV Features

Honda इन दिनों बाजार में अपनी अपकमिंग न्यू होंडा एलीवेट एसयूवी को लेकर चर्चा में है क्योंकि यह खास तरह की तकनीक और डिजिटल फीचर्स के साथ डिजाइन की गई है जिससे ग्राहकों का ध्यान इस एसयूवी की तरफ आकर्षित हो रहा है। ‌

New Honda Elevate SUV Features की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें जिसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Honda Sensing ADAS Suit, Auto dimming interior day night Mirror, Led Projector Headlamp, 6 airbag,8 Speaker, Leatherette Brown जैसे खास फीचर्स शामिल है। ‌ साथ-साथ 16 इंच के स्टील व्हील, 10.25 इंच टच स्क्रीन, ड्यूल फ्रंट एयर बैग तथा सॉफ्ट टच डैशबोर्ड जैसे फीचर्स भी शामिल है। ‌

New Honda Elevate SUV Engine

Honda कंपनी द्वारा अपनी नई होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 121 बीएसपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 145 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे खास फीचर्स से साथ दमदार इंजन सपोर्ट देखने को मिलेगा।

New Honda Elevate SUV Mileage

होंडा एलीवेट एसयूवी माइलेज फीचर की बात की जाए तो होंडा एलीवेट एसयूवी में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज सपोर्ट दिया गया है। न्यू होंडा एलीवेट एसयूवी के खास माइलेज संबंधी सपोर्ट से यूजर एक्सपीरियंस पड़ेगा जिससे यह बाजार में उतरते ही ज्यादा से ज्यादा फोर व्हीलर उपभोक्ताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती है। ‌

New Honda Elevate SUV Price

New Honda Elevate SUV के फीचर्स माइलेज अगर इंजन जैसे खास फीचर्स को लेकर या ग्राहकों के बीच चर्चा में तो बनी हुई है लेकिन ग्राहक इसकी कीमतों पर भी ध्यान दे रहे हैं जिसके लिए हम आपको बता देते हैं की न्यू होंडा एलीवेट एसयूवी की कीमत का कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक न्यूनतम कीमत पर बाजार में लॉन्च की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version